Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: Nach Baliye 9 के टॉप 3 में आ सकते हैं Prince Narula और Yuvika Chaudhary - Aishwarya

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 04:49 PM (IST)

    Nach Baliye 9 जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में Aishwarya Radhakrishnan ने यह बातें कही हैl

    Exclusive: Nach Baliye 9 के टॉप 3 में आ सकते हैं Prince Narula और Yuvika Chaudhary - Aishwarya

    रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्ली, जेएनएनl रियलिटी शो नच बलिये (Nach Baliye 9) के टॉप 3 में आ सकते है टीवी कलाकार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)l यह कहना है इन दोनों की कोरियोग्राफर ऐश्वर्या राधाकृष्णन (Aishwarya Radhakrishnan) काl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने यह बातें कही हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Who wouldn't want to groove on dance superstar - Govinda's numbers! Here's our act full of energy and some dose of craziness! Comment ❤ if you love our act! Jodi No. 5 - #PriVika #NachBaliye9, Tonight at 8pm on @StarPlus @banijayasia

    A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

    ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने इस मौके पर प्रिंस और युविका की बॉन्डिंग की भी जमकर सराहना कीl उन्होंने कहा कि दोनों का प्यार उनकी बॉन्डिंग में भी नजर आता हैंl ऐश्वर्या ने आगे बताया कि प्रिंस पर अभी हाल ही में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन अब वह धीरे-धीरे इससे बाहर निकल रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Repost @aishwarya.rk_official (@get_repost) ・・・ Vote vote vote !!! #Repost @nishchal08 (@get_repost) ・・・ JUST a small video of our journey till now! That’s why she is known as “FLEXIGUN” @shagunsingh_official Voting starts today for Shagun, the ONLY GIRL DUO in the show, and @aishwarya.rk_official is the only FEMALE SUPER GURU on the show, Requesting you all to vote for them, their voting starts today at 8pm and will be open till tomorrow 8am. Download SONYLIV app and vote OR Log on to www.superdancer.sonyliv.com and vote for your fav Shagun. #flexigun #girlpower #shagun #aishwaryaradhakrishnan #superdancerchapter2 #vote #india #chattisgarh @shagun_elasticgirl @shagunsinghpari @aishagun @aish.rk_fc @aishwarya.rk_fc @aishwarya_rk_lovers

    A post shared by Aishwarya Radhakrishnan (@aish.rk_fc) on

    गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही प्रिंस के भाई बॉबी नरूला की अचानक मृत्यु हो गई थीl इसके बाद प्रिंस को भाई के जाने के गम में जोरदार सदमा लगा था और वह अब भी इससे उबर रहे हैंl

    नच बलिये के बारे में आगे बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वह मानती है कि प्रिंस में बहुत दम है और यहीं उनकी खासियत भी हैl जबकि युविका डांस बहुत अच्छा कर लेती हैl इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही वह इन दोनों के एक्ट को बनाती हैंl

    यह भी पढ़ें: Sacred Games 2 का पहला एपिसोड बनाएगा वेब सीरीज का ताना-बाना

    ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने आगे यह भी कहा कि इसके चलते वह मानती है कि प्रिंस और युविका अगर ऐसे ही दमदार डांस करते रहे तो वह इस बार के नच बलिये 9 के सीजन के टॉप 3 में भी पहुंच सकते हैंl ऐश्वर्या ने इसके पहले कई डांस रियलिटी शो में भाग भी लिया हैंl

    फोटो क्रेडिट - प्रिंस नरूला instagram