Exclusive: Nach Baliye 9 के टॉप 3 में आ सकते हैं Prince Narula और Yuvika Chaudhary - Aishwarya
Nach Baliye 9 जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में Aishwarya Radhakrishnan ने यह बातें कही हैl
रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्ली, जेएनएनl रियलिटी शो नच बलिये (Nach Baliye 9) के टॉप 3 में आ सकते है टीवी कलाकार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)l यह कहना है इन दोनों की कोरियोग्राफर ऐश्वर्या राधाकृष्णन (Aishwarya Radhakrishnan) काl
जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने यह बातें कही हैl
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने इस मौके पर प्रिंस और युविका की बॉन्डिंग की भी जमकर सराहना कीl उन्होंने कहा कि दोनों का प्यार उनकी बॉन्डिंग में भी नजर आता हैंl ऐश्वर्या ने आगे बताया कि प्रिंस पर अभी हाल ही में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन अब वह धीरे-धीरे इससे बाहर निकल रहे हैंl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही प्रिंस के भाई बॉबी नरूला की अचानक मृत्यु हो गई थीl इसके बाद प्रिंस को भाई के जाने के गम में जोरदार सदमा लगा था और वह अब भी इससे उबर रहे हैंl
नच बलिये के बारे में आगे बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वह मानती है कि प्रिंस में बहुत दम है और यहीं उनकी खासियत भी हैl जबकि युविका डांस बहुत अच्छा कर लेती हैl इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही वह इन दोनों के एक्ट को बनाती हैंl
यह भी पढ़ें: Sacred Games 2 का पहला एपिसोड बनाएगा वेब सीरीज का ताना-बाना
ऐश्वर्या राधाकृष्णन ने आगे यह भी कहा कि इसके चलते वह मानती है कि प्रिंस और युविका अगर ऐसे ही दमदार डांस करते रहे तो वह इस बार के नच बलिये 9 के सीजन के टॉप 3 में भी पहुंच सकते हैंl ऐश्वर्या ने इसके पहले कई डांस रियलिटी शो में भाग भी लिया हैंl
फोटो क्रेडिट - प्रिंस नरूला instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।