एक्शन फिल्म रक्तभूमि बना चुके निर्देशक आशीष माहेश्वरी ला रहे एक रोमांटिक ड्रामा, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
निर्माता से निर्देशक बने आशीष माहेश्वरी अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ना हम समझा सके ना तुम लेकर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग 7 जनवरी 2026 से शुरू करने वाले हैं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म श्रेया सिने विजन के बैनर तले बन रही है। आशीष माहेश्वरी ने खुद इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्माता से निर्देशक बने आशीष माहेश्वरी अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म 'ना हम समझा सके ना तुम'(Na Hum Samajha Sake Na Tum) की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग 7 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। इस फिल्म के साथ आशीष माहेश्वरी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे निर्देशक
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मूल निवासी, आशीष माहेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत एक निर्माता के रूप में की थी। उन्होंने देव शर्मा, शक्ति कपूर, राहुल चौधरी और अब्बास खान अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा 'दोस्ती ज़िंदाबाद' का निर्माण किया था। इस फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। उन्होंने रवि किशन और मोनालिसा अभिनीत 'रक्तभूमि' भी बनाई है।
यह भी पढ़ें- Mirzapur फिल्म में विक्रांत मैसी नहीं निभाएंगे बबलू पंडित का रोल, पंचायत फेम इस एक्टर ने किया रिप्लेस
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
आशीष माहेश्वरी की नई फिल्म "ना हम समझ सके ना तुम" एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जो अपनी कहानी और निर्देशन से दर्शकों को प्रभावित करेगी। फिल्म की शूटिंग 7 जनवरी, 2026 से शुरू होगी और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।
खुद ही लिखी है फिल्म की कहानी
श्रेया सिने विजन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ना हम समझ सके ना तुम' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। शैलेश माहेश्वरी इसके प्रस्तुतकर्ता है वहीं श्रुति माहेश्वरी इसकी निर्मता हैं। उनके अलावा आशीष माहेश्वरी ने खुद इसे लिखा और डायरेक्ट किया है। संजय भूषण और जावेद जानी मियां सैयद ने इसके को-प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है।
बचपन से था फिल्मों से लगाव
आशीष माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों की तरफ रुझान था, लेकिन पढ़ाई लिखाई और व्यापार के कारण वे ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। अब उन्होंने पूरा समय फिल्मी दुनिया के लिए देने का विचार कर लिया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाऊं। मैं अपने दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।