'एक्टर को एक कुत्ते की तरह...' Muzammil Ibrahim ने लगाया पूजा भट्ट पर करियर खराब करने का आरोप
मुजम्मिल इब्राहिम ने 2003 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता था। इसके बाद वो राखी सावंत के साथ परदेसिया गाने में नजर आए। उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन फिर इसके बाद कभी उनके साथ काम नहीं किया। अब इतने लंबे समय बाद उन्होंने निर्देशक द्वारा सेट पर किए गए व्यवहार को लेकर बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के एक मॉडल, मुज़म्मिल इब्राहिम ने 2003 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीतने के बाद फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। जब उन्हें म्यूज़िक वीडियो के लिए संपर्क किया गया, तब तक मुजम्मिल लगभग 1500 रनवे शो कर चुके थे। राखी सावंत के साथ उनका म्यूजिक वीडियो 'परदेसिया'जबरदस्ट हिट हुआ था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा।
पूजा भट्ट के साथ धोखा में किया था काम
इसके चार साल बाद, 21 साल की उम्र में मुज़म्मिल ने पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'धोखा' से बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया। हालांकि, मुजम्मिल ने बताया कि वह अनुभव बहुत दर्दनाक था। मुजम्मिल ने बताया कि वो इसका परिणाम आजतक भुगत रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: एक्टर पर हुए हमले से हैरान इंडस्ट्री, पूजा भट्ट बोलीं- लॉ और ऑर्डर कहां है?
सेट पर बहुत गंदा व्यवहार करती थीं पूजा
एक इंटरव्यू में मुजम्मिल ने पूजा भट्ट द्वारा किए गए गलत व्यवहार पर बात की। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मैंने पहले कभी इतने जहरीले माहौल का अनुभव नहीं किया था। मुझे गालियां देने की आदत नहीं थी। यह मेरे लिए बहुत ट्रॉमा देने वाला अनुभव था।'
मुझे टार्चर जैसा फील होता था - मुजम्मिल
मुज़म्मिल ने बताया कि वो काफी ज्यादा दबाव में काम कर रहे थे क्योंकि काम वो छोड़ नहीं सकते थे। उनका परिवार भी उनके साथ कश्मीर से मुंबई आ गया था। काम जारी रखने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था। मुजम्मिल ने कहा कि वो अंदर से टूट चुके थे लेकिन फिर भी उन्होंने इस स्थिति को सहन किया। मैंने सारे टॉर्चर सहे क्योंकि केवल मैं ही अपने परिवार में कमाने वाला था।
मुजम्मिल को ऑफर हुई थी तीन फिल्में
एक्टर ने आगे बताया, 'मैं बहुत दुखी रहता था क्योंकि मेरे पर इतनी जिम्मेदारी थी कि जो गलत हो रहा था उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहा था। वो पावरफुर लोग हैं और इसीलिए इस बारे में बोल भी पा रहा हूं। सिर्फ डायरेक्टर ने ही मुझे परेशान किया। टीम बहुत अच्छी थी। लेकिन भट्ट साहब ने धोखा के बाद करीब तीन फिल्में ऑफर की थीं लेकिन सेट पर मेरे पहले के अनुभव अच्छे नहीं थे इसी कारण मैंने वो ऑफर ठुकरा दिए।'
मुजम्मिल ने रिजेक्ट कर दी थी राज 2
मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने 'राज 2' भी रिजेक्ट कर दी थी, ये जानते हुए भी कि इसे मोहित सूरी बना रहे हैं। 'जब मैंने फिल्मों को करने से मना किया तो उन्होंने मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की।
मेरे बारे में फैलाई गई गलत अफवाह - मुजम्मिल
मुजम्मिल ने जब ये फिल्म ठुकरा दी तो पूजा भट्ट इससे काफी नाराज हुईं। उनका कहना है कि उन्होंने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की। मुजम्मिल बोले,'पूजा भट्ट ने मेरे खिलाफ मीडिया में एक साजिश रची थी और मेरे बारे में अफवाहें फैलाई थीं। उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए वुमन कार्ड खेला। उनका रवैया था कि एक एक्टर को कुत्ते जैसा होना चाहिए। अगर मैं तुम्हें बैठने को कहूं, तो बैठो, अगर मैं तुम्हें खड़े होने को कहूं, तो खड़े रहो।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।