Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की Munna Bhai 3 के लिए राजकुमार हिरानी के पास हैं तीन स्क्रिप्ट, 'सर्किट' अरशद वारसी ने दी अपडेट

    संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों में शामिल है। इसके बाद फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त भी हिट रही है। फिल्म में संजय दत्त के साथ- साथ अरशद वारसी को भी पॉपुलैरिटी मिली थी। अब उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस की तीसरी किस्त को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि फिल्म के लिए मेकर्स के पास 3 स्क्रिप्ट है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 08 May 2024 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी के लिए हिरानी के पास तीन स्क्रिप्ट, (X Image)

    जागरण, न्यूज नेटवर्क, मुंबई। इन दिनों भले ही सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों का चलन जोरों पर चल रहा हो, लेकिन फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस (2005) और लगे रहो मुन्ना भाई (2008) फिल्मों से इसकी शुरुआत काफी पहले कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म मुन्ना भाई चले अमेरिका की भी घोषणा कर दी थी, लेकिन वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

    यह भी पढ़ें- Arshad Warsi: 'मुन्ना भाई' के तीसरे पार्ट को लेकर 'सर्किट' ने कही ऐसी बात, सुनकर फैंस को लगेगा झटका

    कब आएगी तीसरी किस्त

    अब सिर्फ सिनेप्रेमियों को नहीं इस फिल्म के कलाकारों को भी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का इंतजार है। इस फ्रेंचाइजी में सर्किट की भूमिका में लोकप्रियता बटोरने वाले अभिनेता अरशद वारसी की मानें तो सभी चाहते हैं इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बने। इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा, 'विधु विनोद चोपड़ा (निर्माता) चाहते हैं कि यह बने, राजकुमार हिरानी (निर्देशक) भी चाहते हैं कि यह बने, संजय भाई (संजय चलान दत्त) और मैं भी चाहता हूं कि यह बने, लेकिन फिल्म अभी बन नहीं रही है।'

    यह भी पढ़ें- Munna Bhai 3: संजय दत्त की 'मु्न्ना भाई 3' पर Rajkumar Hirani ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरा मन तो है लेकिन...'

    फ्रेंचाइजी के लिए है तीन स्क्रिप्ट

    आगे अरशद ने कहा कि फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म के लिए राजू (राजकुमार हिरानी) के पास तीन अच्छी पटकथाएं (स्क्रिप्ट) हैं, लेकिन सभी में कुछ न कुछ कमी है। मुझे नहीं लगता है कि वह हाल फिलहाल में बन रही हैं। अब बहुत समय बीत चुका है। मैंने राजू से कहा कि जो चीज शुरू हुई है, उसका अंत भी होना चाहिए। ऐसा लगता है कि हमने मुन्ना भाई फिल्म फ्रेंचाइजी को आधे में छोड़ दिया। मुन्ना भाई सीरीज को खत्म (पूरी) करने की आवश्यकता है।' अब देखते हैं राजकुमार हिरानी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर अगला कदम कब उठाते हैं।