Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arshad Warsi: 'मुन्ना भाई' के तीसरे पार्ट को लेकर 'सर्किट' ने कही ऐसी बात, सुनकर फैंस को लगेगा झटका

    संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई को दर्शकों से खूब प्यार मिला। अब फैंस उनकी जोड़ी को एक साथ देखने के लिए इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब हाल ही में अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म से जुड़ा अपडेट दिया है। जिसे सुनकर फैंस दुखी हो सकते हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 05 May 2024 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को लेकर क्या बोले अरशद (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2003 में आई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 2008 में आई 'लगे रहो मुन्ना भाई' दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया। आज भी लोग इन फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी। बहुत से लोग तो आज भी अरशद वारसी को 'सर्किट' कहकर बुलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनके फैंस इस फ्रेंचाइजी की फिल्म की तीसरी किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अरशद वारसी से जब इसके बारे में पूछा गया, तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने इस पर क्या जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: Munna Bhai 3: संजय दत्त की 'मु्न्ना भाई 3' पर Rajkumar Hirani ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरा मन तो है लेकिन...'

    नहीं बन रही फिल्म

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब अरशद से बातचीत में पूछा गया कि क्या मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बन रही है। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि विधु विनोद चोपड़ा इसको बनाना चाहते हैं। राजकुमार हिरानी भी बनाना चाहते हैं। संजय भाई भी इसे करना चाहते हैं। मैं भी इसे करूंगा। मगर अभी ये बन नहीं रही है।

    सीरीज को बंद करने की जरुरत

    अरशद ने आगे बात करते हुए बताया कि राजू के पास सीक्वल के लिए तीन शानदार स्क्रिप्ट हैं। उनमें कुछ चीजें यहां-वहां गायब हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो रहा है। अब काफी समय बीत चुका है। मैंने राजू से कहा कि जो शुरू होता है, उसका अंत भी होता है। ऐसा लगता है हमने इंटरवल पर छोड़ दिया है। हर कोई अधीर है, क्योंकि यह अभी खत्म नहीं हुई है। 'मुन्ना भाई' सीरीज को बंद करने की जरूरत है।

    बता दें कि हाल ही में अरशद वारसी को 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में जज के रूप में देखा गया था। वहीं, अब वह अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    यह भी पढ़ें: Munna Bhai 3: मुन्ना-सर्किट की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल? Munnabhai MBBS के 20 साल होने पर संजय दत्त ने दिया हिंट