Munjya की सक्सेस ने बढ़ाई Abhay Verma की महत्वाकांक्षाएं, बताया 100 करोड़ी फिल्म ने कितनी बदली किस्मत?
मुंज्या से हर तरफ छाए अभय वर्मा ने अपने अभिनय साल 2024 में हर किसी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमा डाले थे। हाल में एक्टर जागरण के साथ इस मूवी के बाद जीवन में आए बदलावों पर बात की और कहा कि मुंज्या के बाद करियर को लेकर उनकी महत्वाकांक्षाएं काफी बढ़ गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘मुंजा’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में नजर आए अभय वर्मा इस क्लब में शामिल होने वाले सबसे युवा अभिनेता हैं। इस सफलता से अभय के इरादे बुलंद हैं और वह आगे अधिक जुनून और समर्पण के साथ काम करने की रखते हैं इच्छा... पिछला साल तो आपके लिए काफी अच्छा रहा, जीवन की डायरी में उसे किस तरह लिखेंगे?
'मेरा एक सपना पूरा हो गया है'- अभय वर्मा
पिछले साल इतना कुछ हो गया कि क्या ही बताऊं। पानीपत से निकले एक लड़के ने कोई फिल्म की और वह 140 करोड़ रुपये कमा गई। यह सोचकर खुद मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। घर से निकलते समय हर कलाकार सोचता है कि मुझे ऐसी फिल्में करनी हैं, पूरे शहर में मेरी होर्डिंग लगेंगी। पिछले साल मैंने एक बड़ी कंपनी का विज्ञापन भी किया, मेरी होर्डिंग्स भी लगीं।
जिंदगी की डायरी के लिए पिछले साल को लेकर मन में एक ही शब्द आता है, ‘सपना’। सपने के कारण ही तो हम जीते हैं। बाकी लालच तो इंसान का स्वभाव होता है। अब मेरा एक सपना पूरा हो गया है, उसने मेरे जुनून, मेहनत और महत्वाकांक्षाओं को और बढ़ा दिया है।
किंग खान के साथ काम करने वाले हैं अभय?
हर कलाकार का सपना एक बार शाह रुख खान के साथ काम करने का होता है, शायद आगामी प्रोजेक्ट ‘किंग’ से आपका वो सपना पूरा हो रहा है। उन्हें देखकर तो पूरी दुनिया के लोग प्रेरित होते हैं। (हंसते हुए) उम्मीद है कि मेरा यह सपना भी पूरा हो जाए। मैं उन्हें भगवान मानता हूं, तो अगर ऐसा कुछ होता है तो मैं अपने भगवान के साथ काम करूंगा।
मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि की तरह होगा। पहले कभी उनसे मिला नहीं हूं। सो, हाथ मिलाने और पांव छूने की सारी प्रैक्टिस कर चुका हूं। उम्मीद है कि इस साल वह पल मेरी जिंदगी में आ जाए। अगर मैं उनसे मिलता भी हूं तो मेरे पहले शब्द यही होंगे कि आप मेरे भगवान हो।
ये भी पढ़ें- 37 टेक लेने के बाद भी परफेक्ट किसिंग सीन शूट नहीं कर पा रहे थे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस पर डाल दिया था ब्लेम
‘मुंज्या’ के बाद इंडस्ट्री मिलने लगे ऑफर्स?
‘मुंजा’ से दर्शकों ने यह आत्मविश्वास दिला दिया है कि अगर मैं स्वयं पर भरोसा रखकर पूरी शिद्दत से कुछ करूं तो चीजें बदल सकती हैं। अब मुझे बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर आ रहे हैं। मैं अपने काम में हमेशा विविधता ढूंढता हूं। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ से लेकर ‘सफेद’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मुंजा’ जैसी फिल्मों तक सभी में मेरी भूमिकाएं एक-दूसरे से बहुत अलग हैं।
इस साल मैं तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, तीनों ही बहुत दिलचस्प और अलग हैं। उसमें हर तरह के रंग देखने को मिलेंगे। अब पानीपत जाना कितना होता है, वहां से अभी कितना जुड़ाव बना हुआ है? वैसे तो मेरे बड़े भाई और मम्मी भी मुंबई में मेरे साथ रहने लगे हैं, लेकिन मेरे दोस्त-रिश्तेदार पानीपत में हैं, जब भी मौका मिलता है तो उनसे मिलने जरूर जाता हूं। अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।
फैसला लेते वक्त किन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं?
अगर आप अपना काम पूरी मेहनत और शिद्दत से करेंगे, तो उसमें कुछ न कुछ लाभ जरूर होता है। ऊपरवाला नियत की कद्र करता है। जिस कहानी सुनकर मेरे दिल को लगता है कि यह कही जानी चाहिए, तो मैं बस उसी के साथ आगे बढ़ता हूं। मैं परिणाम सोचकर आगे बढ़ने वाला इंसान नहीं हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं ऐसे पेशे में हूं, जिसमें हर काम के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।