Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी मामले में फंसे Ali Abbas Zafar, हाई कोर्ट से वासु भगनानी को मिली FIR करने की परमिशन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:22 AM (IST)

    बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज को हुए महीनों हो चुके हैं लेकिन इससे जुड़े फ्रॉड का मामला अब तक सुर्खियों में बना हुआ है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर अब कानूनी पचड़ों में पड़ते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने फिल्ममेकर के खिलाफ वासु भगनानी को धोखा देने के आरोप में एफआईआर करने का आदेश दे दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

    Hero Image
    अली अब्बास जफर को लेकर मुंबई कोर्ट का आदेश (Photo Credit- India Today)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vashu Bhagnani Cheating Case: फिल्मी दुनिया जितनी ग्लैमर से भरी और आलीशान दिखती है अंदर से उतनी ही विवादित और कानूनी मामलों के इर्द-गिर्द घूमती है। बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर को लेकर कई महीनों से खबर चल रही है कि उन्होंने वासु भगनानी के साथ धोखाधड़ी की है। अब ये मामला मुंबई कोर्ट तक पहुंच गया है। अब कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को अली अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आइए बताते हैं कि पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वासु भगनानी ने क्यों लगाए आरोप?

    दरअसल, प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने फिल्ममेकर अली अब्बास जफर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने मामले पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगनानी ने अली और उनकी टीम पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और फर्जी सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी के जैसे आरोप लगाए हैं।

    पहले भी दर्ज कराया था मामला

    वासु भगनानी ने पहले सितंबर 2024 में पुलिस से संपर्क किया था, हालांकि उस वक्त उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मामले की गंभीरता और इसमें शामिल बड़ी रकम को देखते हुए, अदालत ने अधिक सबूत और कानूनी दस्तावेजों की मांग की है।

    नतीजतन, आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की आदेश सामने आया है, जिसमें आईपीसी की धारा 34 के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 120-बी, 406, 420, 465, 468, 471, 500 और 506 शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Agni Review: ओटीटी पर 'अग्नि' देखने से पहले जान लें इसका रिव्यू, फिसलती कहानी में भी दे गई बड़ा संदेश

    इन फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

    वासु भगनानी का नाम बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर की लिस्ट में शामिल हैं। वासु प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के संस्थापक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस 90 के दशक में एक प्रमुख नाम था और वर्षों से सफल फिल्में बनाता रहा है। भगनानी ने कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नंबर 1 आदि जैसी यादगार फिल्मों का निर्माण किया है। अब देखना है ये मामला कितना आगे जाता है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2: भगदड़ में महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दिल टूट गया, परिवार की हर संभव मदद करूंगा