Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई- बहन के निधन से टूट चुके हैं मुकेश खन्ना, बोले- 'मेरा दिमागी संतुलन अभी ठीक नहीं है'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 14 May 2021 03:17 PM (IST)

    मुकेश खन्ना ने बीते दिनों अपने बड़े भाई को कोरोना की वजह से खो दिया था। वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपनी बहन कमल कपूर को भी कोरोना की वजह से खो दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुकेश खन्ना की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना काल में बॉलीवुड से कई दुखद खबरें सामने आ रही हैं। कई फिल्मी सितारों ने अपने करीबियों को खो दिया है। जिससे वे टूट चुके हैं, इन्हीं सितारों में अभिनेता मुकेश खन्ना का नाम भी शामिल है। मुकेश खन्ना ने बीते दिनों अपने बड़े भाई को कोरोना की वजह से खो दिया था। वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपनी बहन कमल कपूर को भी कोरोना की वजह से खो दिया। इन दुखद खबरों की वजह से अब अभिनेता पूरी तरह से टूट चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अभिनेता मुकेश खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। मुकेश ने बताया, 'कल तक मेरे बारे में मौत की अफवाहें फैल रही थीं। मैं ठीक हूं और इस दुनिया में हूं ये बताने में मुझे दो से तीन घंटे लग गए। बड़ी बहन कमल कपूर 12 दिन में कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन के चलते चल बसीं, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं।'

    मुकेश खन्ना ने आगे बताया, 'डॉक्टर्स ने हर संभव कोशिश की, लेकिन आखिर में वे उन्हें बचा न सके। मैंने बहन को खो दिया। मेरा दिमागी संतुलन अभी बेहतर नहीं है। वायरस तेजी से फैल रहा है और हमारे अपनों को छीन कर ले जा रहा है। एक महीने के भीतर मैंने भाई और बहन दोनों को खोया है। मुश्किल समय है और ऐसे में लोग मेरे निधन की भी अफवाह फैला रहे हैं।'

    मुकेश खन्ना ने आगे सभी से सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी को बस सावधानियां बरतनी चाहिए। परिवार को इस तरह खोना बहुत मुश्किल घड़ी है। मेरी बहन सभी से मिलना चाहती थी, लेकिन न मिल सकीं। भाई सतीश खन्ना ने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया था। वह भी कोविड-19 से जंग जीतकर घर वापस लौटे थे।'

    अपनी मौत की अफवाहों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि लोग मेरे लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने पर्सनल लॉस से गुजर रहा हूं और लोग मेरी मौत की अफवाहें उड़ा रहे हैं। मुझे कई सारे फोन कॉल्स आने लगे। लोग पूछना चाह रहे थे कि मैं ठीक हूं या नहीं।'

    तस्वीर में बेहद ही क्यूट दिखने वाली ये बच्ची आज है बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस, क्या आपने पहचाना?