Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan: मुकेश अंबानी ने किया अमिताभ बच्चन का स्वागत, खुद मेहमानों से करवाया रूबरू

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 03 Mar 2024 10:50 PM (IST)

    Amitabh Bachchan आज 3 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए बेटे अभिषेक बच्चन और पूरे परिवार समेत जामनगर पहुंचे हैं। इस फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए आज 3 मार्च को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पूरे परिवार के साथ जामनगर पहुंचे हैं। इसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन साथ में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है।

    यह भी पढ़ें: Aditya की बाहों में दिखीं अनन्या, जाह्नवी-शिखर ने दिए अर्जुन संग पोज, यहां देखें फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें

    मुकेश अंबानी ने खुद मेहमानों से करवाया रूबरू

    सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन भी वहीं खड़े हुए नजर आते हैं। इसके बाद खुद मुकेश अंबानी बिग बी को प्री वेडिंग में शामिल हुए मेहमानों से मिलवाते हुए नजर आते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    फैंस को पसंद आया वीडियो

    फैंस को मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मुकेश अंबानी कितने डाउन टू अर्थ हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री और बिजनेस इंडस्ट्री के दो बड़े ओजी एक फ्रेम में'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अमिताभ बेहद सिंपल लुक में भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं'।

    ये सितारे हुए प्री वेडिंग में शामिल

    बता दें कि आज 3 मार्च को इस प्री वेडिंग का आखिरी दिन है। इस दिन दो फंक्शन हुए। पहला 'गजवन में टस्कर ट्रेल्स' और दूसरा 'हस्ताक्षर एट वैली ऑफ गॉड्स' अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए आज अरिजीत सिंह, संजय दत्त, एकॉन समेत कई लोग पहुंचे। वहीं, शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स पहले से ही वहां मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: Manish Malhotra ने फिर दिखाई अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग वेन्यू की झलक, दूसरे दिन कुछ ऐसा दिखा नजारा