Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Malhotra ने फिर दिखाई अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग वेन्यू की झलक, दूसरे दिन कुछ ऐसा दिखा नजारा

    बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने हैं। वह समय-समय पर फैंस के साथ इस ग्रैंड इवेंट की झलक शेयर कर रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया जामनगर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें अनंत-राधिका के प्री वेडिंग वेन्यू की रॉयल झलक देखने को मिल रही है। यहां देखें तस्वीरें।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 03 Mar 2024 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    मनीष मल्होत्रा ने शानदार फंक्शन की तस्वीरें की शेयर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से जुलाई में शादी करने वाले हैं। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन फिलहाल गुजरात के जामनगर में चल रहे हैं। 1 मार्च से शुरू हुए प्री वेडिंग फंक्शन का आज 3 मार्च को आखिरी दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्रैंड इवेंट के लिए लगभग पूरे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, बिजनेस और खेल जगत की मशहूर हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं। वहीं, अब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में इस सेलिब्रेशन और वेन्यू की नई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने Diljit Dosanjh से गुजराती में पूछे सवाल, सिंगर ने दिए ये जवाब

    शानदार फंक्शन की तस्वीरें की शेयर

    मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका के प्री वेडिंग वेन्यू से नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में इवेंट का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। ​फैशन डिजाइनर ​​ने दूसरे दिन की थीम की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह मेला रूज है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

    मनीष मल्होत्रा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें दीवारों के भव्य डिजाइन, फूलों की बेहतरीन सजावट, फैंसी बड़े-बड़े झूमर और रोशनी के साथ सामने के गेट को भी दिखाया गया है। इससे पहले भी मनीष ने इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने आलीशान टैंट हाउस के अंदर बनी दीवारों की पेंटिंग फैंस को दिखाई थी। साथ ही वहां के गेट से लेकर हर तरफ जंगल फीवर थीम देखने को मिली।

    दूसरे दिन स्टार्स ने किया था डांस

    अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों का डांस देखने को मिला। पहले दिन रिहाना का परफॉर्मेंस हुआ, तो दूसरे दिन दिलजीत ने रौनक लगाई। साथ ही शाह रुख खान, सलमान खान, करीना कपूर, आमिर खान, सैफ अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने डांस किया।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre-Wedding: इस वजह से परफॉर्म के तुरंत बाद अमेरिका के लिए रवाना हुईं थीं Rihanna