Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant-Radhika Sangeet: बेटी दामाद के साथ पूरे परिवार ने दीवानगी दीवानगी पर किया डांस, खूब जमा स्टेज पर रंग

    बीती 5 जुलाई को बड़ी धूम धाम से अनंत अंबनी और राधिका मर्चेट की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Sangeet Ceremony) सेलिब्रट की गई। इस दौरान परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने डांस से महफिल में चार चांद लगा दिए। पूरी फैमिली दीवानगी दीवानगी (Deewangi Deewangi) गाने पर डांस करती नजर आई। इससे शाम की रौनत और भी ज्यादा बढ़ गई।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी रखी गई। इस दौरान पूरी अंबानी फैमिली ने ओम शांति ओम के हिट गाने दीवानगी दीवानगी पर डांस करके स्टेज पर आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान नीता अंबानी ने भरतनाट्यम के कुछ स्टेप्स करके समा ही बांध दिया। नीता अंबनी पिंक कलर के लहंगे में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने नेवी ब्लू कलर के कुर्ते-पैजामे के साथ मैचिंग जैकेट पहन रखी थी।

    यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर ने बांधा समा, हैरान कर देगी गाने के बदले मिलने वाली रकम

    पूरी फैमिली ने किया डांस

    इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर पल्लव पलीवाल ने शेयर किया है। वीडियो में सबसे पहले स्टेज पर एंट्री होती है बड़े बेटे आकाश अंबानी और दामाद आनंद पिरामल की। दोनों थीम सेट करते हैं और पीछे से ईशा अंबानी थिरकते हुए आती हैं। फिर दिखती है बड़ी बहू श्लोका की झलक। इसके बाद नीता अंबानी आती हैं और भारतनाट्यम के कुछ स्टेप्स करती हैं।

    नीता अंबानी के बाद बाहें फैलाए मुकेश अंबानी एंट्री लेते हैं। फिर आखिरी में एकदम हीरो टाइप एंट्री होती है दूल्हा अनंत अंबानी और दुल्हन राधिका की। इसके बाद पूरा परिवार मिलकर 'दीवानगी-दीवानगी' पर डांस करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    कौन-कौन से सितारे आए नजर

    अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में सितारों से महफिल सजी थी। इस दौरान सलमान खान,विक्की कौशल,दीपिका पादुकोण,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा,एमएस धोनी,हार्दिक पंड्या,आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कई सितारे नजर आए।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्श बुधवार को मुंबई में अंबानी के आवास एंटीलिया में मामेरू समारोह के साथ शुरू हुए। दोनों 12 जुलाई को शादी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह के ठुमकों ने जमाया रंग, 'इश्क दी गली' पर सलमान खान का डांस वायरल