Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sita Ramam में सीता के लुक में दिखीं मृणाल ठाकुर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का लुक

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 06:37 PM (IST)

    हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही फिल्म सीता रामम से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सीता लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमे वो दुलकर सलमान के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वो अपने शर्मीले भावों के साथ एंजेलिक दिखाई देती है।

    Hero Image
    Mrunal Thakur seen in Sita look in Sita Ramam.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Sita Ramam: टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म सीता रामम में अपने नए सफर को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वो दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने आएंगे। अब फिल्म से उनका सीता के रूप में मैग्निफिसन्ट लुक वायरल हो रहा है। जोकि उनके लेटेस्ट गाने के सीन में एक विंटेज रूप से मोहित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों में वो अपने शर्मीले भावों के साथ एंजेलिक दिखाई देती है। वो अपनी आंखों से भाव प्रकट करती है और राम के प्रति उसके मन में जो प्रेम है, जो देखने लायक है। वह उस तरह की केमिस्ट्री को जगमगाती हुई दिखाई देंगी, जो केवल अनुमान प्रेम को साथ लाता है, दुलकर सलमान, जो एक पैन इंडिया सुपरस्टार बनने की राह पर है। 1965 में स्थापित, उनका आगामी रोमांस ड्रामा राम और सीता की जादुई कहानी को आगे बढ़ाता है।

    यहां देखें तस्वीर

    Sita Ramam

    हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब मृणाल ठाकुर साउथ के अभिनेताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    सीता के रोल पर बोलीं मृणाल

    सीता के रोल पर बात करते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, सीता बहुत दयालु, सहानुभूतिपूर्ण और विनम्र हैं। मुझे कैरेक्टर के इस सहानुभूतिपूर्ण पक्ष के बारे में बहुत कुछ पता चला। इतना ही नहीं, सीता अत्यंत निर्णायक हैं। अपने लिए डिसिशन लेने के लिए किसी और की प्रतीक्षा नहीं करती हैं और इन्डिपेन्डन्ट हैं। वह बेहद रोमांटिक है और मैं बिल्कुल वैसी ही हूं। तो ये कुछ समानताएं हैं जो आपको सीता और मेरे वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व के बारे में बता सकती हूं।

    5 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

    राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वैजयंती मूवीज द्वारा प्रस्तुत और स्वप्ना सिनेमा के लिए सी अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित, हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म 5 अगस्त को तेलुगु, तमिल और मलयालम में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।