17 साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौटेगी सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी? इस तस्वीर ने बढ़ा दी फैंस की बेसब्री
Salman Khan And Rani Mukjerji सलमान खान और रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब हाल ही सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से दोनों की जोड़ी साथ आ सकती है। इस तस्वीर ने फैंस की बेसब्री बढ़ा दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan And Rani Mukerji: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस बेहद ही पावरफुल किरदार में नजर आ रही हैं। सितारों और दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेत्री की तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं।
इस बीच ही रानी मुखर्जी और सलमान खान की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो ने फैंस की बेसब्री को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दबंग सलमान बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों के साथ में देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि ये दोनों साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में साथ आ सकते हैं।
17 साल बाद ऐसे साथ दिखे सलमान-रानी
सलमान खान इन दिनों 'किसी का भाई, किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं, जो इसी साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हालांकि, इस बीच ही उनकी 'किक' 2 को लेकर एक बार फिर से खबरें तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'किक' ब्लॉकबस्टर रही थी।
Latest pic :- Megastar #SalmanKhan with Rani Mukerji at #mrschatterjeevsnorway screening.💥🔥
Bhai in French Beard, hint for #Kick2 ? pic.twitter.com/ofdd2m4IIx
— MASS💫 (@Freak4Salman) March 17, 2023
इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'किक' के सीक्वल में सलमान खान होंगे ये तो पहले से कन्फर्म है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ये खबरें तेज हो गई हैं इस फिल्म में उनके साथ 17 साल के बाद एक बार फिर से रानी मुखर्जी काम करते हुए नजर आ सकती हैं।
रानी-सलमान को साथ में देख झूम उठे फैंस
रानी और सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में सलमान खान और रानी मुखर्जी एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जो चीज लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है सलमान खान की फ्रेंच कट दाढ़ी, जो उन्होंने किक फिल्म के लिए रखी थी।
इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'मेगास्टार सलमान खान रानी मुखर्जी के साथ 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की स्क्रीन में। भाई फ्रेंच दाढ़ी में, हिंट फॉर किक 2'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब डेविल सिर्फ दिल में ही नहीं, बल्कि थिएटर में भी आएगा। सूत्रों के अनुसार किक 2 आ रही है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई डेविल अवतार में, किक 2 का बज बिल्कुल ही अलग है'।
इन फिल्मों में साथ आ चुके हैं रानी-सलमान
रानी मुखर्जी और सलमान खान की जोड़ी ने 90 के दशक में फैंस का खूब दिल जीता। वह एक साथ फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'कहीं प्यार न हो जाए' में साथ नजर आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।