Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day के मौके पर के एल राहुल ने शेयर की Athiya और इवारा की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 'मुझे और प्यार हो गया'

    Updated: Sun, 11 May 2025 09:14 PM (IST)

    केएल राहुल और अथिया शेट्टी इसी साल मार्च में एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट किया था। कपल ने बेटी का नाम प्यार से इवारा रखा है। अब वहीं मदर्स डे के मौके पर राहुल ने अथिया और इवारा की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। इसमें बेबी इवारा बहुत क्यूट लग रही थी।

    Hero Image
    के एल राहुल और अथिया शेट्टी की बेटी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी माएं हैं जो इस साल पहली बार मदर्स डे (Mothers Day 2025) मना रही हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, राधिका आप्टे, अथिया शेट्टी, मसाबा गुप्ता आदि शामिल हैं। मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मदर्स डे, माताओं के त्याग और प्यार का सम्मान करने का एक हार्दिक अवसर है। यह हमें उन महिलाओं की कद्र करने की याद दिलाता है जो ताकत, करुणा और देखभाल के साथ हमारे जीवन को आकार देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवारा को गोद में लिए नजर आईं अथिया

    इस तरह ये मदर्स डे इसी साल मां बनी अथिया शेट्टी और केएल राहुल के लिए भी स्पेशल है। क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में इस खास मौके पर अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना पहला मदर्स डे मनाने वाली अथिया की तारीफ की और उनके लिए अपना प्यार जताया। राहुल ने अथिया की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी बच्ची इवारा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर के साथ, उन्होंने मातृत्व को अपनाने में उनकी ताकत, ग्रेस और धैर्य की प्रशंसा करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा। राहुल ने लिखा कि उन्हें अथिया को इस नई भूमिका में देखकर उनसे और भी अधिक प्यार हो गया है। बेटी इवारा बेहद भाग्यशाली है कि उसकी मां अथिया है।

    यह भी पढ़ें: 'मान ही नहीं रही थीं अथिया...'Evaarah नाम के लिए KL Rahul ने पत्नी को किया राजी, बोले- 'बहुत मुश्किल से'

    राहुल ने शेयर की इवारा की प्यारी तस्वीर

    रविवार को केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अथिया शेट्टी की बेटी इवारा को गोद में लिए हुए एक मनमोहक तस्वीर शेयर की। मोनोक्रोमैटिक तस्वीर में बच्ची को कंबल में लपेटा गया है, उसका चेहरा छिपा हुआ है, केवल उसका सिर का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है जिसमें घने प्यारे बाल नजर आ रहे हैं। अथिया का चेहरा भी आधा ही दिखाई दे रहा है क्योंकि वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है। तस्वीर शेयर करते हुए केएल राहुल ने अपनी पत्नी की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "आपको इतनी ताकत, शालीनता और धैर्य के साथ मातृत्व का पालन करते हुए देखकर मुझे आपसे और भी प्यार हो गया है।" उन्होंने आगे लिखा, "पहला मदर्स डे मुबारक बेबी। इवारा आपके लिए बहुत भाग्यशाली है।"

    शादी के दो साल बाद मां बनीं अथिया

    अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की। इस जोड़े ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी।

    यह भी पढ़ें: डिलीवरी रूम में बेटी...बाहर बेचैन नजर आए Suniel Shetty और Mana, भाई अहान ने शेयर की फोटोज