Mother's Day 2023: काजोल, सोनम कपूर और करण जौहर ने दिल छू लेने वाली तस्वीरों के साथ, मां को किया मदर्स डे विश
Mothers Day 2023 काजोल करण जौहर और सोनम कपूर ने अनसीन फोटोज के साथ अपनी मां को मदर्स डे पर विश किया है। इनके कैप्शन पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। करण ने तो यश और रूही की भी तस्वीरें शेयर की है।
नई दिल्ली, जेएनएन।Mother's Day 2023: मदर्स डे पर, अभिनेता काजोल ने मां, दिग्गज अदाकारा तनुजा को सोसाइटी के नॉर्म तोड़ने और खुद को एक फाइटर बनने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने तनुजा के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट क्लोजअप तस्वीर भी पोस्ट की। फोटो में काजोल, अपनी मां तनुजा को प्यार से हग करती नजर आ रही हैं।
काजोल ने तनुजा को विश किया मदर्स डे
तस्वीर में काजोल ने प्रिंटेड शर्ट पहनी है और सिर पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। उन्होंने पोस्ट में अपनी बहन तनीषा मुखर्जी को भी टैग किया। काजोल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मां हमेशा-हमेशा के लिए मां होती हैं। यह कभी न खत्म होने वाला काम है और आपको केवल एक ही धन्यवाद मिलता है कि आपके बच्चों को हमेशा आपकी जरूरत होगी! जीवन बदलने वाले महत्वपूर्ण विवरणों के लिए नहीं, बल्कि हमें जिस तरह से आप प्यार करते हैं, उसके लिए।"
सोनम ने दिखाई वायु की झलक
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां और सासू मां को सोशल मीडिया पर विश किया। एक्ट्रेस ने मां सुनीता कपूर के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही सासू मां प्रिया आहूजा के साथ की भी तस्वीरें शेयर की, जो आनंद आहूजा के साथ अभिनेता की 2018 की शादी में ली गई थीं। नन्हा वायु भी दादी के गोद में बैठा नजर आया। बता दें कि बेटे के जन्म के बाद सोनम का ये पहला मदर्स डे है।
इमोशनल हुए करण जौहर
रविवार को मदर्स डे के मौके पर, करण जौहर ने अपनी मां हीरू जौहर के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका नहीं छोड़ा। करण के दोनों बच्चों यश और रूही को भी वो ही देखती है। बच्चे उन्हें ही मां करते हैं। करण सिंगल डैड हैं और उन्होंने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर के साथ दोनों बच्चों की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की और एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।