Sonam Kapoor: बेटे वायु को कभी प्यार से निहारती, कभी किस करती नजर आईं सोनम, पापा आनंद ने शेयर किया क्यूट VIDEO
सोनम कपूर इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपने बेटे वायु को पूरा वक्त दे रही हैं। सोनम अक्सर वायु संग अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं लेकिन अभी तक सोनम और आनंद आहूजा ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sonam Kapoor With Son Vayu Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग से कहीं ज्यादा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। सोनम को बॉलीवुड की फैशनिस्टा भी कहा जाता है।
कल यानी 8 मई को सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आनंद ने सोनम संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई दी। वहीं, आनंद ने बाद में कुछ और तस्वीरें और वीडियो शेयर किया, जिसमें सोनम अपने बेटे वायु के साथ खेलती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बेटे वायु पर जमकर प्यार लुटाती दिखीं सोनम
आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि इसमें सबसे पहले एक वीडियो है, जिसमें सोनम अपने बेटे वायु पर प्यार लुटाती दिख रही हैं। सोनम, वायु को KISS करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में भले ही वायु का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन मां-बेटे के बीच के प्यार को साफ महसूस किया जा सकता है। इस दौरान सोनम ने ऑफ व्हाइट कलर का चिकन का सलवार सूट कैरी किया है। वहीं, वायु ने ब्लू टी-शर्ट पहनी है। इसके अलावा सोनम और आनंद की कई तस्वीरें आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।
शादी के 5 साल हुए पूरे
आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को आज 5 साल हो गए हैं। दोनों ने करीब दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद डेटिंग के बाद सोनम और आनंद ने 8 मई, 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। शादी के सोनम और आनंद के घर बेटे वायु ने 20, अगस्त, 2022 को जन्म लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।