Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिज पर किया मानहानि का मुकदमा, झूठा बयान देने का आरोप

    Money Laundering Case नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नोरा ने जैकलीन पर ईडी से पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ झूठे बयान देने का आरोप लगया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    Nora Fatehi files defamation case against Jacqueline Fernandez.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Money Laundering Case: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस और विभिन्न मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नोरा ने अपनी साथी एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि जैकलीन ने उन्हें आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ झूठे बयान दिए हैं।

    नोरा-जैकलीन से ईडी ने की थी पूछताछ

     

    आपको बता दें कि बीते महीने ईडी ने दोनों से तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।

    नोरा द्वारा मानहानि का केस किए जाने के बाद अब जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि नोरा ने मीडिया के साथ-साथ जैकलीन पर भी मानहानि का केस फाइल किया है। चल रही जांच के दौरान कॉम्पिटेंट अधिकारियों से कुछ कहना मानहानि नहीं है। ऐसा नहीं है कि जैकलीन ने इस मामले में मीडिया कोट्स दिए हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। उन्होंने केवल जांच में सहयोग किया है और अपना केस लड़ रही हैं।
    दरअसल, मामले की जांच चल रही है इसलिए जैकलीन ने इस मुद्दे पर बहुत ही डिग्नीफाइड तरीके से मीडिया साइलेंस बनाए रखा है।

    एक्ट्रेस को कॉनमैन ने दिए महंगे गिफ्ट

    आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।

    ईडी ने लगाए गंभीर आरोप

    जानकारी के अनुसार, ईडी ने पटिलाया कोर्ट द्वारा दी अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस पूछताछ और केस की जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। 

    जैकलीन फर्नांडिज की आने वाली फिल्में

    बात अगर जैकलीन के वर्कफ्रंट की करें तो वो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म सर्कस में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म कई रीमेक फिल्मों का रीमेक है, जो पर्दे पर दर्शकों को पहले ही गुदगुदा चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस और भी अन्य प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जो अगले साल रिलीज होंगे।  

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: बॉलीवुड-साउथ के बीच घटीं दूरियां, केजीएफ 2 समेत 2022 में पैन इंडिया रिलीज हुई ये फिल्में