Money Laundering case: जैकलीन फर्नांडीज से सोमवार को दिल्ली पुलिस फिर करेगी पूछताछ, ईओडब्ल्यू शाखा ने भेजा समन
Money Laundering case जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें समने पेश कर 19 सितंबर सोमवार सुबह पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Money Laundering case: दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर से पूछताछ के लिए सोमवार यानी 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है।
फिर पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस
समाचार वेबसाइट ई टाइम्स की खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडीज को नया समन जारी करते हुए सोमवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले एक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा ईओडब्ल्यू ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने दिल्ली स्थित कार्यालय पर लगभग 8 घंटे पूछताछ की थी। जिसके बाद जानाकारी आईं थीं कि जैकलीन फर्नांडीज महाठग की सच्चाई जानने के बाद भी उसके संपर्क में थीं और सुकेश से शादी करने का भी मन बना रही थीं।
बढ़ी सकती हैं जैकलीन की मुश्किलें
जैकलीन फर्नांडीस से हुई पूछताछ के बाद समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर से इतनी प्रभावित थी कि उन्होंने उसके अपराधों के बारे में जानने के बाद भी लगातार महाठग के संपर्क में थीं। ईओडब्ल्यू के पुलिस आयुक्त रविंवर यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश का आपराधिक इतिहास जानने के बाद भी अपने संबंधों को बरकरार रखा था और ये जैकलीन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वहीं, बुधवार का एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी ईओडब्ल्यू ने लगभग 4 घंटे पूछताछ की थी।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रीयां थी, जिसमें नोरा फतेली, जैकलीन फर्नांडीज और निक्की तंबोली जैसी एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, ठग सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट दिए थे, जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।
जैकलीन फर्नांडीज का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में नजर आने वाली हैं। ये पौराणिक फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।