Move to Jagran APP

Karwa Chauth Mehndi 2022: प्रेग्नेंसी में देबिना बनर्जी ने फ्लॉन्ट की करवा चौथ की मेहंदी, फैंस ने लगाई फटकार

Debina Bonnerjee Mehndi For Karwa Chauth 2022 टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री देबिना बनर्जी कुछ महीने पहले ही एक बच्ची की मां बनी हैं। अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और कुछ ही महीनों में उनका बच्चा इस दुनिया में आने वाला है।

By Karishma LalwaniEdited By: Published: Wed, 12 Oct 2022 10:22 PM (IST)Updated: Thu, 13 Oct 2022 08:39 AM (IST)
File Photo of Debina Bonnerjee. Photo Credit/ Debina Bonnerjee Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Debina Bonnerjee Mehndi for Karwa Chauth: टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री देबिना बनर्जी एक बार फिर मां बनने वाली हैं। देबिना और गुरमीत इसी साल अप्रैल में लियाना नाम की प्यारी-सी बच्ची के माता-पिता बने। लियाना के जन्म के 4 महीने बाद देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। लेकिन अब उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी विवादों से घिर गई है। खासकर एक ऐसे मौके पर जब करवा चौथ के लिए उन्होंने प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगवाई हो।

देबिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवा चौथ के लिए हाथों में लगाई मेहंदी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दूसरी बार, प्रेग्नेंट देबिना के चेहरे पर मां बनने की खुशी और करवा चौथ ही खुशी साफ नजर आ रही है। लेकिन उनके ओवरप्रोटेक्टिव फैंस उन्हें गर्भावस्था में अपना ख्याल रखने की नसीहत दे रहे हैं।

फैंस को हुई चिंता, पूछा- क्या रखेंगी करवा चौथ का व्रत?

देबिना ने जैसे ही मेहंदी की तस्वीरें शेयर की, कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़-सी आ गई। एक ने उन्हें कहा कि गर्भावस्था में मेहंदी नहीं लगाई जाती तो दूसरे ने उनसे पूछा- क्या वह करवा चौथ का व्रत भी रखेंगी। कई फैंस के लिए तो यह भी नहीं जानकारी है कि वह दूसरी बार गर्भवती हैं।

देबिना ने रखा व्रत?

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है। इस दिन दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। देबिना मां बनने वाली है और इसलिए ऐसी स्थिति में उन्होंने व्रत तो नहीं रखा, लेकिन लोगों के रिएक्शन देखने के लिए मेहंदी जरूर लगवाई। देबिना ने कहा कि वह व्रत नहीं रख रही है लेकिन करवा चौथ की सेलिब्रेशन को लेकर एक्साइटेड हैं।

अप्रैल में किया था पहले बेबी का वेलकम

गुरमीत और देबिना की शादी को करीब 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने वर्षों के बाद कपल ने इस साल 3 अप्रैल को पहले बेबी लियाना का वेलकम किया था। अब एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Baby Bump : मैटरनिटी एड शूट से सामने आई आलिया भट्ट की ऐसी तस्वीरें, फ्लान्ट किया बड़ा सा बेबी बंप

यह भी पढ़ें: Goodbye Ticket Price Refund: 'गुडबाय' देखने वालों के पूरे पैसे होंगे वापस, जानें क्या है बड़ी वजह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.