Mohanlal के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने रिलीज किया Vrusshabha से उनका फर्स्ट लुक, योद्धा के अवतार में आए नजर
मोहनलाल ने बीते दिनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वृषभ’ की शूटिंग पूरी की थी। ये एक पैन-इंडिया फिल्म है जो पांच भाषाओं में रिलीज होगी। अब हाल ही में मोहनलाल के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। ये एक शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म वृषभा (Vrusshabha) की शूटिंग पूरी कर ली है। अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने मोहनलाल के फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। उनकी मच अवेटेड फिल्म वृषभा से दिग्गज अभिनेता का पहला लुक जारी हो गया है जोकि देखने में काफी ज्यादा शानदार लग रहा है।
सामने आया फिल्म का पोस्टर
पोस्टर में मोहनलाल ड्रैगन-स्केल पैटर्न के साथ सुनहरे-भूरे रंग के कवच में सजे मोहनलाल एक पौराणिक योद्धा की तरह खड़े नजर आ रहे हैं। उनके लहराते बाल, घनी दाढ़ी और आकर्षक सफेद तिलक उनकी उनके चेहरे पर अलग ही तेज दिखा रहा है। उनके हाथों में एक विशाल तलवार है और आंखों में वो तेज साफ नजर आ रहा है। पारंपरिक आभूषण और एक नाक की नथ राजसी लुक को पूरा कर रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
मोहनलाल और निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,"यह खास है। इसे मैं अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित करता हूं। इंतजार खत्म हुआ। तूफान जाग उठा। गर्व और शक्ति के साथ, मैं वृषभा का पहला लुक जारी कर रहा हूं। एक ऐसी कहानी जो आपकी आत्मा को जगाएगी और समय के माध्यम से गूंजेगी। मेरे जन्मदिन पर इस पोस्टर को रिवील करना और भी सार्थक है। आपका प्यार हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है। फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
MOHANLAL'S FIRST LOOK FROM PAN-INDIA FILM 'VRUSSHABHA' UNVEILED ON HIS BIRTHDAY – 16 OCT 2025 RELEASE... On #Mohanlal's [@Mohanlal] birthday today, here's an exciting update – the #FirstLook from his upcoming film #Vrusshabha.
Slated for release on 16 Oct 2025, #Vrusshabha has… pic.twitter.com/fqEAkh84t5
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2025
नंद किशोर हैं फिल्म के निर्देशक
फिल्म की कहानी नंद किशोर ने लिखी और डायरेक्ट की है। कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स इसके निर्माता हैं। वृषभ की कहानी एक्शन,इमोशन और पौराणिक कथाओं का सहज मिश्रण है। इसे मलयालम और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को पांच भाषाओं तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।