Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Mangal Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फिल्म की बंपर कमाई जारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 10:44 AM (IST)

    Mission Mangal Box Office Collection Day 3 फिल्म में Akshay Kumar विद्या बालन तापसी पन्नू कीर्ति कुलहरी और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैl

    Mission Mangal Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फिल्म की बंपर कमाई जारी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का दौर जारी रखा हैl इस फिल्म ने पहले 2 दिन में करीब 46.44 करोड रुपए कमा लिए थेl अब शनिवार को फिल्म ने 23.58 करोड़ रुपए कमा लिए हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ फिल्म की कुल कमाई अब 71.02 करोड़ रुपए की हो गई हैl जोकि इस फिल्म के लिए एक अच्छी कमाई मानी जा सकती हैl

    मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरी और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैl भारत द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए यान मंगल यान की यह कहानी हैl यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई थीl इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत पसंद किया थाl इसके चलते इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी लाभ मिला और यह फिल्म पहले 2 दिनों में 46.44 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैl

    यह भी कहा जा रहा है कि रविवार तक यह फिल्म 85 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार कर सकती है। इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया थाl 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्मों में इस फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग लगी हैंl

    यह भी पढ़ें: Vidya Balan का ‘Shakuntala Devi’ लुक हुआ वायरल, आपने देखा क्या?

    इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया हैl इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस भी रिलीज हुई थीl दोनों के बीच शानदार मुकाबला भी देखने मिलाl हालांकि मिशन मंगल ने अभी तक बाजी मार रखी हैl अब देखना है यह फिल्म पहले वीकेंड में कितनी कमाई करती हैंl

    फोटो क्रेडिट - विद्या बालन instagram