Vidya Balan का ‘Shakuntala Devi’ लुक हुआ वायरल, आपने देखा क्या?
Vidya Balan अब Shakuntala Devi की बायोपिक करने जा रही हैl गौरतलब है कि शकुंतला देवी एक जानी-मानी विख्यात गणितज्ञ थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) मुंबई में अपनी अगली फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) के लुक में आईl फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की हाल ही में फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई हैl
इसके अलावा वह फिल्म नरकोंडा पारवाई में भी नजर आएंगीl
View this post on Instagram
New Look Alert 🤩 #vidyabalan snapped during look test in mumbai!❤️ #instadaily #manavmanglani
अभिनेत्री विद्या बालन अब शकुंतला देवी की बायोपिक करने जा रही हैl गौरतलब है कि शकुंतला देवी एक जानी-मानी विख्यात गणितज्ञ थीl हाल ही में मुंबई में विद्या बालन को शकुंतला देवी के लुक में स्पॉट किया गयाl जहां विद्या बालन एक लुक टेस्ट के लिए आई हुई थीl इस मौके पर उन्होंने काला ब्लाउज और लाइट हल्के भूरे रंग की साड़ी पहनी हुई थीl जिस पर काली बॉर्डर लगी हुई थीl
हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा था कि वह इस बायोपिक को लेकर बहुत उत्साहित हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म मिशन मंगल के रिलीज होने के बाद वह इस फिल्म पर काम करने वाली हैl इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस फिल्म को लेकर थोड़ी बेचैन भी है क्योंकि उन्हें इस पर काम करने के लिए ज्यादा टाइम नहीं मिलाl हालांकि उन्होंने माना कि यह किरदार बहुत ही दिलचस्प हैl
गौरतलब है कि शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के तौर पर जानी जाती थीl इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन करने वाली हैंl जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगीl
यह भी पढ़ें: Salman Khan की Dabangg 3 के कारण Inshallah की शूटिंग में हो रही है देरी? पढ़िए पूरी खबर
विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की हैंl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की अहम भूमिका हैंl
फोटो क्रेडिट - विद्या बालन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।