Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Mangal Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म, बंपर कमाई जारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 12:15 PM (IST)

    Mission Mangal Box Office Collection Day 1 Akshay Kumar की यह फिल्म इसरो (Indian Space Research Organization) के अंतरिक्ष में इतिहास रचने की कहानी पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mission Mangal Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म, बंपर कमाई जारी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ने अपने ओपनिंग वाले दिन धमाका करते हुए शानदार कमाई की हैl इस फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग ली है कि यह अब तक की उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई हैl इस फिल्म की बंपर कमाई अब भी बॉक्स ऑफिस पर जारी हैंl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन मंगल ने में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुलहरी की अहम भूमिका हैl मिशन मंगल ने अपने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए की कमाई की हैl

    यह फिल्म इसरो (Indian Space Research Organization) के अंतरिक्ष में इतिहास रचने की कहानी पर आधारित हैl इस फिल्म में इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में मंगल ग्रह पर यान मंगलयान भेजा हैं, उसे दर्शाया गया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Buckle up and get ready for India’s journey to Mars. #MissionMangal is in cinemas! Book your tickets NOW! Link in bio

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    इस फिल्म को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला है और साथ ही इस फिल्म को फिल्म समीक्षक भी पसंद कर रहे हैंl इस फिल्म के पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने बंपर ओपनिंग ली थीं और अब इस फिल्म ने उसे पीछे छोड़ अपना परचम बॉक्स ऑफिस पर लहरा दिया हैंl गौरतलब है कि दोनों भी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थींl

    यह भी पढ़ें: Independence Day पर SRK, Akshay Kumar और John Abraham की फिल्मों ने किया है कमाल

    इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होनेवाली फिल्मों में मिशन मंगल ने तीसरा स्थान पा लिया हैंl पहले और दूसरे पर क्रमशः सिंघम रिटर्न और एक था टाइगर हैl सिंघम रिटर्न ने 32 करोड़ और एक था टाइगर ने 31 करोड़ की ओपनिंग ली थीl इस फिल्म ने दक्षिण भारत में भी अच्छा कारोबार किया हैंl