Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miss Universe 2022: अमेरिका की आर बॉनी ग्रेबिएल को मिस यूनिवर्स का खिताब, हरनाज संधू के छलके आंसू

    मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब इस बार अमेरिका की आर बॉनी गोब्रियाल ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 86 देशों की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम किया है। भारत से दिविता राय ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 15 Jan 2023 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    Miss Universe 2022: America R Bonnie Gabriel was crowned Miss Universe, harnaz sandhu cried

    नई दिल्ली, जेएनएम। Miss Universe 2022: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में मिस यूनिवर्स का खिताब आर बॉनी ग्रेबियाल ने अपने नाम कर लिया है। उन्हें ये खिताब भारत की हरनाज संधू ने पहनाया। इस दौरान हरनाज संधू काफी इमोशनल भी दिखीं। इस कॉन्टेस्ट में अलग-अलग देशों की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिन्हें पीछे छोड़ते हुए आर बॉनी ने ये खिताब जीता है। इस दौरान वेनेजुएला की अमेंडा फर्स्ट रनर अप और डोमिनिकल रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज सेकेंड रनरअप रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से इस कॉन्टेस्ट में 25 साल की दिविता राय ने हिस्सा लिया था, लेकिन दिविता टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। इस कॉन्टेस्ट में दिविता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सोन चिरैया बन सभी का ध्यान खींचा था जिसमें उन्हें एक समय पर सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को प्रदर्शित किया था।

    मिस यूनिवर्स 2022 को पहनाया गया 49 करोड़ का ताज

    इस बार मिस यूनिवर्स को नया ताज पहनाया गया है। जिसका नाम 'फोर्स फॉर गुड' रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ताज को मैवाड कंपनी ने बनाया है। जिसमें कुल 993 स्टोन लगे हैं। वहीं इस ताज में 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड भी लगे हैं। ताज के सबसे ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है। जिसकी कीमत लगभग 6 मिलियन डॉलर यानी 49 करोड़ रुपए है।

    अबतक भारत ने तीन बार जीता खिताब

    मिस यूनिवर्स का खिताब तीन बार भारत के नाम रहा है। 1994 में सुष्मिता सेन ने इस खिताब को जीता था। जिसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं, और 2021 में हरनाज संधू ने ये खिताब अपने नाम किया था।

    यह भी पढ़ें: Miss Universe 2022: भारत का टूटा सपना, USA की गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022 का ताज

    यह भी पढ़ें: Sushmita Sen Birthday: जब हिंदी मीडियम से पढ़ने वाली सुष्मिता को समझ नहीं आया था पेजेंट में पूछा अंग्रेजी सवाल

    यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के ट्रोल होने पर ऋषभ शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मुझे ऐसी एक्ट्रेस पसंद नहीं...