‘उसने पूरी दुनिया इंस्टाग्राम…’ कंटेंट क्रिएटर Misha Agarwal ने किया था सुसाइड, बहन ने बताई वजह
मीशा अग्रवाल (Misha Agarwal) अपने कंटेंट के लिए जानी जाती थीं। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग थी। यूट्यूब पर भी लोग उनकी वीडियो देखते थे। 24 साल की उम्र में कंटेंट क्रिएटर की मौत ने सभी को हैरान कर दिया। अब उनकी बहन ने एक आधिकारिक नोट शेयर करते हुए मीशा के निधन की वजह से पर्दा उठाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल ने अपने अलग कंटेंट की बदौलत 24 साल की उम्र में लाखों दिलों में जगह बना ली थी। प्रयागराज की रहने वाली मीशा इंस्टाग्राम के अलावा, यूट्यूब पर अपने चैनल को लेकर चर्चा में रहती थी। 26 अप्रैल को कंटेंट क्रिएटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया और इसकी पुष्टि खुद उनके परिवार ने की, लेकिन उनकी मौत की वजह के बारे में फैंस जानना चाहते थे। अब मीशा की बहन ने एक पोस्ट के जरिए अपनी छोटी बहन की मौत की वजह से खुलासा किया है।
सोशल मीडिया की दुनिया में फॉलोअर्स पाने की चाहत हर कोई रखता है। खासकर कंटेंट क्रिएटर इसके लिए ही मेहनत करते हैं, लेकिन इसमें सफलता ना मिल पाने की वजह से जिंदगी को खत्म करने का कदम उठाना सुनने में ही खौफनाक लगता है। मीशा अग्रवाल की मौत का कारण खुद उनके परिवार ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है।
मीशा अग्रवाल ने की थी आत्महत्या
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल ने आत्महत्या की थी। 24 साल की उम्र में लाखों लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली कंटेंट क्रिएटर का सुसाइड करना थोड़ा हैरान करने वाला है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर शायद आपको तगड़ा झटका लग सकता है।
ये भी पढ़ें- 25वें जन्मदिन से 2 दिन पहले फेमस इंफ्लुएंसर Misha Agarwal का हुआ निधन, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर द मीशा अग्रवाल शो का चैनल चलाने वाली कंटेंट क्रिएटर कानून की विद्यार्थी भी थी। जी हां, मीशा लॉ की पढ़ाई कर रही थीं। उनकी क्रिएटिविटी तारीफ के काबिल थी और इस वजह से लोग उनसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहते थे। हालांकि, उनका ऐसा कदम उठाना थोड़ा चौंकाने वाला है। मीशा ने अपने 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या की।
फॉलोअर्स कम होने की वजह से परेशान थी कंटेंट क्रिएटर
मीशा अग्रवाल के परिवार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनकी सुसाइड की वजह से पर्दा उठाया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, उसके फोन के वॉलपेपर ने हमें सब सच बता दिया। उसकी जिंदगी का एक ही इरादा था। इंस्टाग्राम कोई असली दुनिया बिल्कुल नहीं है और फॉलोअर्स का प्यार भी असली नहीं हो सकता है। प्लीज आप इस बात को समझने की कोशिश करें।
मेरी छोटी बहन ने आसपास ही अपनी पूरी दुनिया बसा ली थी। उसका एक मिलियन फॉलोअर्स पूरा करने का सपना था, लेकिन उसके फॉलोअर्स की संख्या कम होने लगी थी और वह उस समय परेशान हो गई थी और खुद को बेकार समझने लगी थी। अप्रैल के महीने में वह हद से ज्यादा डिप्रेशन में थी और मुझे गले लगाकर कहती थी कि मेरे फॉलोअर्स कम हो गए, तो मैं फिर क्या करूंगी। समझाने के बाद भी वह फॉलोअर्स की दुनिया में इतनी खो गई कि उसने अपनी जान ले ली और हमारा परिवार टूट गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।