Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cardi B Video: लाइव कॉन्सर्ट में कार्डी-बी के साथ हुई बदतमीजी, सिंगर के मुंह पर फेंकी ड्रिंक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 01:14 PM (IST)

    Cardi B Video हॉलीवुड सिंगर रैपर कार्डी-बी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल सिंगर के ऊपर किसी एक शख्स ने बदतमीजी करते हुए उनके ऊपर ड्रिंक फेंक दी। उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान कार्डी-बी का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने अपना माइक उस शख्स के मुंह पर देकर मारा ।

    Hero Image
    Singer and Rapper Cardi B drink Video

     नई दिल्ली, जेएनएन। Cardi B Video: अक्सर देखा जाता है कि जब कोई बड़ा कलाकार स्टेज पर परफॉर्मेंस देता है तो उनके साथ कई बार कई हादसे या फिर किसी तरह के अटैक होने की खबर सामने आती है। अब हाल ही में हॉलीवुड सिंगर रैपर कार्डी-बी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सिंगर के ऊपर किसी एक शख्स ने बदतमीजी करते हुए उनके ऊपर ड्रिंक फेंक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस के दौरान कार्डी-बी के साथ हुई बदतमीजी

    सोशल मीडिया पर इस वक्त कार्डी-बी (Cardi B) काफी ट्रेंड कर रही हैं। उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने उनके ऊपर ड्रिंक फेंक दी। इस दौरान कार्डी-बी का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने अपना माइक उस शख्स के मुंह पर देकर मारा। इस मौके पर सिंगर खूबसूरत ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रही है।

    कार्डी बी ने भी मारा माइक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डी-बी अपने सुपरहिट गाना Bodak Yellow पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान ऑडियंस में बैठे एक दर्शक ने कार्डी-बी की तरफ अपनी ड्रिंक उछाल दी। कार्डी फौरन ही ठहर गईं और वह एक कदम पीछे हटतीं तब तक ड्रिंक उन पर आ गिरती है। ये हरकत देख उन्होंने हाथ में पकड़ रखा माइक सीधे इस शख्स को मारा। कार्डी-बी के ऐसा करते ही भीड़ में हलचल मच गई और सिक्योरिटी वालों ने इस शख्स को धर दबोचा। वो इसे वहां से पकड़कर बाहर ले गए।

    कौन है कार्डी-बी

    कार्डी-बी दुनिया की सबसे पॉपुलर रैपर और सिंगर में से एक है। अमेरिकन रैपर अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। 2015 में, कार्डी बी ने वीएच1 रियलिटी टेलीविजन शो लव एंड हिप हॉप: न्यूयॉर्क के सीज़न छह में अपने करियर की शुरुआत की थी।