Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapper Cardi B ने जूते को प्रमोट करने के लिए दिया मां दुर्गा जैसा पोज, ट्विटर पर भड़के यूजर्स, अब मांगी माफी

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 10:35 AM (IST)

    इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हैं। कई यूजर्स ने इसे मां दुर्गा का अपमान बताया है तो कई ने इस तरह दिए हुए पोज को गलत। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह रिप्रिजेंटेशन अच्‍छा नहीं लगा।

    Rapper Cardi B Apologises For Outrage Over Goddess Durga Look

    नई दिल्ली,जेएनएन। रैपर कार्डी बी (Cardi B) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रफेशनल लाइफ, रैपर कार्डी बी अपने विवादों के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब एक बार फिर वह कॉन्‍ट्रोवर्सी में घिरती नजर आ रही हैं। इस बार वह अपनी एक तस्वीर को लेकर विवाद में आ गई हैं। कार्डी बी ने अब उस पोज के लिए माफी भी मांगी है। आइए जानते हैं पूरा मामला...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कार्डी ने अपनी एक तस्‍वीर को लेकर कॉन्‍ट्रोवर्सी में फंस गई हैं। इस तस्वीर को उन्होंने खुद पोस्ट किया था  जिसमें वह हिंदू देवी 'दुर्गा' के पोज में नजर आ रही हैं। कार्डी बी ने ये एक फुटवियर मैगजीन के कवर पेज के लिए पोज दिया था, जिसमें उन्‍हें देवी के अवतार के रूप में 8 हाथों वाला दिखाया गया था। यही नहीं फोटोशूट में दौरान  कार्डी बी एक हाथ में एक जूता रखे हुईं थीं और उन्‍होंने लाल रंग की ग्‍लैमरस ड्रेस पहनी हुई थी।

    इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हैं। कई यूजर्स ने इसे मां दुर्गा का अपमान बताया है तो कई ने इस तरह दिए हुए पोज को गलत। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह रिप्रिजेंटेशन अच्‍छा नहीं लगा। कई लोगों ने इस छवि की और दुर्गा मां से तुलना करने के लिए कार्डी की आलोचना की। इसी के साथ ही अब ट्विटर पर 'कार्डी' ट्रेंड होने लगा है। 

     

    वहीं अब कार्डी बी ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्टोरी में एक माफी वाला वीडियो पोस्‍ट किया। कार्डी ने कहा, 'दोस्‍तों, मुझे माफ करें। मेरा इरादा किसी धर्म और संस्कृति को आहत और अपमान करने का नहीं था। उन्‍होंने कहा कि वह मैं अतीत को नहीं बदल सकती लेकिन भविष्‍य में पहले बेहतर रिसर्च करेंगी। लव यू दोस्तों।'

     

    comedy show banner