Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जापुर' के मुन्ना भइया लेकर आ रहे हैं एक और ड्रामा, 'मेरे देश की धरती' में किसान बन दिखाएंगे जलवा

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 12:52 PM (IST)

    कोविड-19 के कारण फिल्म की रिलीज लंबे समय से बढ़ती जा रही थी। लेकिन अब मुन्ना भैया के फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। दिव्येंदु शर्मा की ये फिल्म एग्रीकल्चरल कॉमेडी ड्रामा है।

    Hero Image
    Divyenndu Sharma, Mirzapur, Mirzapur 3, Divyenndu, imbd instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया का किरदार निभाकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिव्येंदु शर्मा जल्द अपनी फिल्म 'मेरे देश की धरती' लेकर आ रहे हैं। कोविड-19 के कारण फिल्म की रिलीज लंबे समय से बढ़ती जा रही थी। लेकिन अब मुन्ना भैया के फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्येंदु शर्मा की ये फिल्म एग्रीकल्चरल कॉमेडी ड्रामा है। जिसमें दिव्येंदु खेती किसानी कर लोगों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन फराज हैदर ने किया है। कहानी नील चक्राबर्ती ने लिखी है। जबकि डायलॉग्स पीयूष मिश्रा ने लिखे है। 'मेरे देश की धरती' इस साल 6 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    रिलीज के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु शर्मा ने कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि हमारे दर्शक प्रेरणादायक फिल्मों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, जो एक पावरफुल और कंपेलिंग मैसेज देते हैं। मेरे देश की धरती के आने का इंतजार दर्शक और हम दोनों काफी लंबे समय से कर रहे हैं, और मुझे खुशी है कि यह 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

    उन्होंने आगे कहा, "सब्जेक्ट और कहानी पर, हमें फिल्म फेस्टिवल से कुछ अच्छी प्रतिक्रियां मिली है। मेरे देश की धरती एक शानदार एग्रीकल्चरल ड्रामा है जिसमें बहुत सारी कॉमेडी है। मैं दर्शकों द्वारा फिल्म देखने और फीडबैक साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता।"

    'मेरे देश की धरती' ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच के भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म हैं। फिल्म में एग्रीकल्चर से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी। मेरे देश की धरती में दिव्येंदु शर्मा के साथ अनंत विधात शर्मा और अनुप्रिया गोयनका मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

    दिव्येंदु शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मेरे देश की धरती' के अलावा वह जल्द ही वाय आर एफ की वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में नजर आएंगे। इसके अलावा कथित तौर पर वह डायरेक्टर इमतियाज अली के साथ भी उनके एक प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं।