Mirzapur फेम शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, यशपाल शर्मा ने बताया मौत से पहले कैसे तड़पे थे एक्टर
शाहनवाज प्रधान ने ‘श्री कृष्णा’ सीरियल में नंद बाबा का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘देख भाई देख’ ‘अलिफ लैला’ ‘ब्योमकेश बख्शी’ ‘बंधन सात जन्मों का’ और 24 जैसे शो में और ‘प्यार कोई खेल नहीं’ ‘फैंटम’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shahnawaz Pradhan Passes Away At 56: एंटरटेनमेंट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। एक और दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।Mirzapur, 'द फैमिली मैन' और 'खुदा हाफिज' में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। बता दें कि शाहनवाज एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। इसी के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार 18 फरवरी यानी आज होगा। शाहनवाज के निधन के बाद सोशल मीडिया पर स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यशपाल ने लिखा भावुक नोट
एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया उनकी मौत कैसे हुई। कैसे इतने सारे अभिनेताओं के सामने शाहनवाज की हालत बिगड़ी। यशपाल ने लिखा, 'आज मुंबई में ये प्रोग्राम अटेंड किया… बड़ा अच्छा चल रहा था सब… Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे, लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज को कुछ अटैक आया… सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर 'कोकिला बेन हॉस्पिटल' जो सबसे नजदीक था ले जाया गया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए…. ये है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य… इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है… खैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ पर एक जीवन चला गया… इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन खत्म हो गया… कुछ खाली-खाली सा लग रहा है… रीटा जी को सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख जिंदगी भर सालता रहेगा… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे …।'
शाहनवाज के को-स्टार राजेश हैं सदमे में
'मिर्जापुर' में शाहनवाज के साथ काम कर चुके राजेश तैलंग ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट के साथ शोक व्यक्त किया। राजेश ने लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।