Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Irani की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे शाह रुख खान ने लूटी महफिल, मौनी रॉय के साड़ी लुक ने लगाई आग

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:19 AM (IST)

    बता दें कि शनेल ईरानी स्मृति ईरानी की सगी बेटी नहीं है। शनेल स्मृति के पति की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। शनेल भी पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी की है। इसके बाद वह हायर स्टडीज के लिए यूएसए चली गईं।

    Hero Image
    Photo Credit : Shah Rukh Khan Mouni Roy Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shanelle Irani Arjun Bhalla: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केन्द्रीय मंत्री और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी, शनेल ईरानी इसी महीने 9 फरवरी,2023 को शादी के बंधन में बंध गई हैं। शनेल ने अर्जुन भल्ला संग राजस्थान के जोधपुर शहर में, एक खूबसूरत किले में सात फेरे लिए हैं। शनेल और अर्जुन की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। वहीं, शादी के बाद शनेल और अर्जुन का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड 'पठान' शाह रुख खान भी पहुंचे थे। वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए फोटोज पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanelle Irani के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे 'पठान'

    स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी की बेटी का वेडिंग रिसेप्शन भी राजस्थान में ही किया गया। रिसेप्शन पार्टी में 'पठान' यानी शाह रुख खान पहुंचे थे। वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाह रुख खान के साथ मौनी रॉय और उनके पति सूरज नाम्बियार भी नजर आ रहे हैं।  

    जितेंद्र और एकता कपूर भी शामिल हुए रिसेप्शन पार्टी में

    शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला के रिसेप्शन पार्टी में टीवी क्वीन एकता कपूर अपने पिता एक्टर जितेंद्र के साथ पहुंची थीं। वहीं, भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन भी शामिल हुए थे। वहीं, टीवी पर स्मृति ईरानी के पति का रोल निभाने वाले एक्टर रोनित रॉय अपनी पत्नी नीलम के साथ पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।