1.75 लाख रुपये में आपको चैन की नींद दिलाएंगी Mira Kapoor, थेरेपी की फीस देखकर खुली रह गईं लोगों की आंखें
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत एक बिजनेसवुमन है। 30 साल की मीरा एक सफल स्किनकेयर ब्रांड चलाती हैं और अब उन्होंने एक नया बिजनेस वेंचर ‘धुन वेलनेस’ शुरू किया है। मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में उन्होंने अपने वेलनेस ब्रांड को लॉन्च किया। सेंटर में आयुर्वेदिक थेरेपी ब्यूटी थेरेपी हीलिंगचक्र स्कैनिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। इन सर्विसेज की कीमत देखकर यूजर्स के होश उड़ गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीरा राजपूत ने बांद्रा में एक शानदार जगह धुन वेलनेस (Dhun Wellness) की शुरुआत की है। इस वेलनेस रिट्रीट में आयुर्वेदिक उपचार और चक्र स्कैन की सुविधा है। यह वेंचर आपकी डीप हीलिंग और आपको एक नया और अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। इन सबसे इतर एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी इसकी आसमान छूती कीमत।
क्या -क्या है सुविधा?
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर की शेयर की गई एक रिपोर्ट के अनुसार मीरा के रिट्रीट में 90 मिनट का एक तुल्य सेशन है जिसकी कीमत 12,500 रुपये है। इसमें 60 मिनट का एथेरा फेशियल, जापानी लसीका मालिश के लिए ग्राहक को 12,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा चिंता को कम करने के लिए मात्र 30 मिनट का एक EFT (इमोशनल फ्रीडम टेक्नीक) सेशन होगा जिसकी फीस 10,000 रुपये है। इसमें सात दिन का पूरे प्रोग्राम की कीमत 1.5 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor की सौतेली बहन का नहीं चला बॉलीवुड करियर, 3 फिल्मों के बाद ही एक्टिंग से जोडे़ हाथ
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
रेडिट पर कुछ यूजर्स को इन सेशन्स की कीमत बहुत ही ज्यादा ओवर प्राइज्ड लगी और वो इसका मजाक उड़ाने लगे। जहां एक तबका ये कहने लगा कि इसे तो 500 रुपये में भी किया जा सकता है कुछ ने ये कहा कि ये ग्वेनेथ पाल्ट्रो का कैलाश कॉलोनी वर्जन है।"
यूजर ने कहा - मैं खुद कर लूंगा
कई रेडिट यूजर्स ने इस पर फनी कमेंट्स किए। एक ने लिखा," 1.75 लाख रुपये में मीरा आपकी नींद को रिसेट कर देंगी।" एक अन्य ने लिखा,"क्षमा करें अगर ये पोस्ट बार-बार आ रही है लेकिन इन कीमतों ने मुझे खूब हंसाया।" तीसरे ने कहा, मैं इसे 500 रुपये से कम में कर लूंगा। आपको बस कुछ हल्के मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाइयों और वोदका की जरूरत है।
बता दें कि Akind नाम से मीरा का एक स्किनकेयर ब्रांड है। इसके बाद धुन वेलनेस के नाम से मीरा ने एक लक्जरी रिट्रीट खोला है। कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट्स करके इसे जरूरत से ज्यादा महंगा बताया।
यह भी पढ़ें: The Royals देख ली तो बिल्कुल भी मिस न करें Ishaan Khatter की ये फिल्में-सीरीज, विदेशों में भी मचाया है हुड़दंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।