Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milind Soman ने शेयर किया डाइट प्लान, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी नहीं किया था बदलाव

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 11:53 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और शानदार के एक्टिंग के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट के दौरान की तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही अपने फैंस को अपनी फिटनेस के प्रति मोटिवेट करते हैं

    Hero Image
    Milind Soman share diet plan. photo source @milindrunning instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और शानदार के एक्टिंग के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट के दौरान की तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही अपने फैंस को अपनी फिटनेस के प्रति मोटिवेट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को एक डाइट प्लान शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना एक शर्टलेस फोटो भी शेयर किया है, जिसमें उनके डाइट प्लान के अनुसार खाना नजर आ रहा है।

    इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आप में से बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि मैं क्या खाता हूं तो ये पोस्ट आपके लिए है। ये सामान्य है, मैं कहां हूं और क्या मौजूद है। इसके आधार पर भी मेरा डाइट प्लान कभी-कभी बदल जाता है।’ उन्होंने पोस्ट में बताया कि ‘सुबह जाने के साथ ही रूम के तापमान के अनुरूप कम से कम 500 एमएल पानी पीना चाहिए। नाशता- लगभग 10 बजे कुछ मेवा, एक पीपता, एक खरबूज और कोई भी मौसमी फल।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

    अभिनेता ने आगे लंच के बारें में बात करते हुए बताया कि, ‘लंच दोपहर को 2 बजे तक कर लेना चाहिए। आमतौर पर स्थानीय और मौसमी सब्जियों के साथ चावल और दाल की खिचड़ी, दो चम्मच देसी घी के साथ। अगर कभी चावल नहीं हैं तो सब्जी और दाल के साथ 6 रोटी और महीने में एक बार चिकन/ मटन या अंडे का एक टुकड़ा।’ ‘रात में सोने से पहले गर्म पानी में थोडी सी हल्दी डालकर गुड़ के साथ पीता हूं।’

    वहीं उन्होंने आगे बताया कि मैं ओवर रिफांइड, प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड से दूर रहता हूं। कोई भी सप्लिमेंट या अलग से विटामिन नहीं लेता। कभी सॉफ्ट ड्रिंक और ठंडा पानी नहीं पीता। पर्याप्त मात्रा में सादा पानी पीता हूं, एल्कोहॉल साल में एक दो बार शायद एक ग्लास।’

    साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान घर में क्वारंटाइन के वक्त भी इस डाइट प्लान में कोई बदलाव नहीं किया। बल्कि इस प्लान के साथ दिन में 4 बार कड़े को जोड़ दिया था। अभिनेता की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही सेलेब्स और फैंस उनके डाइट प्लान पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।