Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने साड़ी में क्लासी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, हॉलीवुड स्टार्स को भी फैशन में दी मात

    Updated: Tue, 07 May 2024 08:36 AM (IST)

    दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 का 6 मई को आगाज हुआ। न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला इवेंट में हॉलीवुड स्टार्स ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए। इस खास मौके पर बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट साड़ी में नजर आईं। बड़े-बड़े सितारों के बीच आलिया भट्ट ने अपने लुक से पूरी की पूरी लाइमलाइट ले ली।

    Hero Image
    मेट गाला 2024 के कार्पेट पर आलिया भट्ट ने साड़ी में बिखेरा जलवा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का इंतजार हर साल फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ रहता है। हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और अदाकराएं अपने फैशन से रेड कारपेट पर चार चांद लगाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2024 में अपना जलवा बिखेरा।

    कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय पोशाक साड़ी पहनकर चार चांद लगाने वाली आलिया भट्ट ने कारपेट पर साड़ी चुनकर भारतीय संस्कृति का परचम लहरा दिया।

    मेट गाला के कार्पेट पर आलिया भट्ट का दिखा ड्रीमी लुक

    इस साल मेट गाला की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग’ फैशन हैं। उसी के अनुसार सभी सितारे व्हाइट कारपेट पर तैयार होकर आए। इस खास मौके पर आलिया भट्ट भी साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाने से पीछे नहीं हटीं। डार्लिंग्स एक्ट्रेस ने मेट गाला 2024 के कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली।

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2024: 76 साल पहले इस शख्स ने शुरू किया था फैशन का मेला, बॉलीवुड से पहली बार गई थीं ये दो हसीनाएं

    इस दौरान वह ग्रीन पेस्टल रंग की लहंगा साड़ी में नजर आईं। इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया भट्ट की इस स्पेशल साड़ी को डिजाइन किया था। हरे रंग की पेस्टल ट्यूल कॉउचर साड़ी को हाथ से बनाए गए फूलों से सजाया गया है।

    alia bhatt met gala look 2024

    एक्ट्रेस के लंबे पल्लू को गोल्डन धागे का वर्ककर उस पर फूल जड़े गए हैं, जो उनके इस पूरे अटायर को एक ड्रामेटिक लुक दे रही है। उनके इस साड़ी लगे पिंक और व्हाइट रंग के फूलों के साथ ग्रीन रंग की पत्तियों को हाइलाइट किया गया है और लहंगा साड़ी में छोटे-छोटे फूलों से सजाया गया है।

    alia bhatt met gala look

    अपने मेट गाला लुक को आलिया भट्ट ने ऐसे किया कंप्लीट

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इस खूबसूरत लुक के साथ अपने हेयर में मैसी बन बनाया और उसके साथ उन्होंने हेड एक्सेसरीज पहनी। हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और लॉन्ग एयरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।

    अपने इस लुक के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप रखा था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। आलिया का मेट गाला इवेंट में ये शानदार लुक उनके फैंस को भी खूब भा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Jored Leto से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, Met Gala 2024 में नहीं देखने को मिलेगा इन स्टार्स के फैशन का जलवा