Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas: 'बहुत इंटेंस एक्सपीरिएंस था...', श्रीराम राघवन के साथ काम करने पर बोलीं कटरीना कैफ

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 08:38 PM (IST)

    Merry Christmas यह फिल्म पहले दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी मगर फिर इसे जनवरी तक के लिए खिसका दिया गया। फिल्म में कटरीना विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। तमिल और हिंदी में साथ-साथ शूट हुई फिल्म की सहयोगी स्टारकास्ट अलग-अलग है। हिंदी पार्ट में संजय कपूर और राधिका आप्टे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    Hero Image
    मैरी क्रिसमस में कटरीना फीमेल लीड रोल में हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2018 की हिट फिल्म अंधाधुन के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन मैरी क्रिसमस लेकर आ रहे हैं, जिसमें कटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। यह फिल्म इन दोनों की पेयरिंग की वजह से एलान के वक्त से ही चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के जरिए कटरीना ना सिर्फ विजय, बल्कि श्रीराम राघवन के साथ भी पहली बार काम कर रही हैं।फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। श्रीराम राघवन के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कैटरीना कैफ ने कहा-

    श्रीराम राघवन सर के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। वह क्रिएटिव माइंड वाले एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं और उनके सेट पर रहना एक बिल्कुल अलग दुनिया में रहने जैसा है। वह एक बेहतरीन फिल्ममेकर के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। यह बहुत इंटेंस एक्सपीरियंस था, खासकर दो अलग-अलग भाषाओं में फिल्म करना। हम सभी पहले दिन से ही इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत पैशनेट थे और अब रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    मैरी क्रिसमस फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी और तमिल भाषाओं में अलग-अलग शूट किया गया है। फिल्म हिंदी और तमिल के साथ तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming Movies In 2024- बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तैयारी! ये पांच फिल्में काट सकती हैं 1000 करोड़ क्लब का फीता

    हिंदी और तमिल की सपोर्टिंग कास्ट

    हिंदी लैंग्वेज की फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, राधिका आप्टे, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद ने अभिनय किया है। वहीं, तमिल लैंग्वेज में कटरीना और विजय के अलावा राधिका सरतकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं।

    इससे पहले कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आई थीं। फिल्म में कैटरीना ने दमदार एक्शन किया था और उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

    विजय सेतुपति ने शाह रुख खान स्टारर जवान में विलेन का रोल प्ले किया था, जो साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। साथ ही विजय ने शाहिद कपूर के साथ राज एंड डीके की वेब सीरीज फर्जी में एक पुलिस ऑफिसर का अहम किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies And Web Series- 2023 के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर फिल्मों का मेला, 12th Fail समेत आ रहीं ये मूवीज