Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas: क्लैश से घबराए मेरी क्रिसमस मेकर्स ने रिलीज डेट की पोसपोन! दिसंबर में रिलीज होनी थी फिल्म

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 07:41 PM (IST)

    Merry Christmas विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेरी क्रिसमस इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब जानकारी आ रही है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोसपोन कर दिया है।

    Hero Image
    Merry Christmas Afraid of clash Merry Christmas makers will release date postpone.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Merry Christmas: कटरीना कैफ और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब जानकारी आ रही है कि अब ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज नहीं होगी।   समाचार वेबसाइट ईटाइम्स की खबर के अनुसार, मेरी क्रिसमस के मेकर्स ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को पोसपोन कर दिया है। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लैश से घबराएं मेरी क्रिसमस मेकर्स?

    बताया जा रहा है कि मेरी क्रिसमस मेकर्स ने गणपत और रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस भी उसी दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और किसी क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फैसला लिया है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट को पोसपोन करने के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

     Katrina Kaif

    हाल ही में कटरीना कैफ ने मेरी क्रिसमस के सेट से अपनी रिहर्सल की झलक साझा थी, जिसमें वो फिल्म के निर्देशक श्रीराम और अभिनेता विजय सेतुपति के साथ चर्चा करती हुई नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की अभिनीत इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म निर्देशन श्रीराम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले रमेश तौरानी और संजय राउतरे कर रहे हैं।  

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कटरीना कैफ

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनकी ये फिल्म 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।जबकि विजय सेतुपति एटली के निर्देशित फिल्म जवान में शाह रुख खान के साथ नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Vijendra Singh Birthday: किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे बॉक्सर विजेंदर सिंह, सलमान खान ने की पुष्टि