Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MeToo: Tanushree Dutta ने Nana Patekar के खिलाफ गवाह नहीं मिलने पर जारी किया बयान

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 01:13 PM (IST)

    तनुश्री दत्ता ने यह दावा किया है कि ,MeToo अभियान के अंतर्गत नाना पाटेकर का नाम यौन उत्पीड़न में आने के बाद नाना पाटेकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा हैl

    MeToo: Tanushree Dutta ने Nana Patekar के खिलाफ गवाह नहीं मिलने पर जारी किया बयान

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रही Tanushree Dutta ने Nana Patekar के विरुद्ध पुलिस को एक भी गवाह नहीं मिलने की उपस्थिति में एक बयान जारी किया हैl जिसमें उन्होंने कहा है,’कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही है कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न वाले मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी हैl जबकि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया हैl’ अपने इस बयान के माध्यम से तनुश्री दत्ता ने यह दावा किया है कि नाना पाटेकर की टीम इस तरह की झूठी खबरें फैला रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि #MeToo अभियान के अंतर्गत नाना पाटेकर का नाम यौन उत्पीड़न में फंसने के बाद नाना पाटेकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा हैl तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा है,’नाना पाटेकर और नाना पाटेकर के लोग इस वाकये के दौरान के उपस्थित रहे गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने से उन्हें रोक रही है, धमका रही हैl जिसकी वजह से गवाह अपना बयान दर्ज नहीं करा पा रहे हैंl’ तनुश्री दत्ता ने इस मौके पर यह भी बयान दिया कि वह जल्द उनके वकील के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस से जुड़े तमाम पहलू मीडिया के सामने रखने का प्रयत्न करेंगीl

    गौरतलब है कि भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत उसी समय हुई थीl जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा थाl जिसके बाद नाना पाटेकर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इस मी टू अभियान के चपेट में आ गए थेl तनुश्री दत्ता ने आरोप में कहा था कि 10 साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थीl हालांकि नाना पाटेकर ने इन सभी आरोपों को गलत बताया थाl पुलिस की मानें तो एक भी गवाह पुलिस को ऐसा नहीं मिला हैl जिसके बयान पर तनुश्री दत्ता के आरोपों की जांच की जा सकेl

    यह भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म Bharat का राष्ट्रवाद से भरा गाना 'जिंदा' हुआ रिलीज

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप