MeToo: Tanushree Dutta ने Nana Patekar के खिलाफ गवाह नहीं मिलने पर जारी किया बयान
तनुश्री दत्ता ने यह दावा किया है कि ,MeToo अभियान के अंतर्गत नाना पाटेकर का नाम यौन उत्पीड़न में आने के बाद नाना पाटेकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रही Tanushree Dutta ने Nana Patekar के विरुद्ध पुलिस को एक भी गवाह नहीं मिलने की उपस्थिति में एक बयान जारी किया हैl जिसमें उन्होंने कहा है,’कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही है कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न वाले मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी हैl जबकि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया हैl’ अपने इस बयान के माध्यम से तनुश्री दत्ता ने यह दावा किया है कि नाना पाटेकर की टीम इस तरह की झूठी खबरें फैला रही हैl
ताकि #MeToo अभियान के अंतर्गत नाना पाटेकर का नाम यौन उत्पीड़न में फंसने के बाद नाना पाटेकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा हैl तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा है,’नाना पाटेकर और नाना पाटेकर के लोग इस वाकये के दौरान के उपस्थित रहे गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने से उन्हें रोक रही है, धमका रही हैl जिसकी वजह से गवाह अपना बयान दर्ज नहीं करा पा रहे हैंl’ तनुश्री दत्ता ने इस मौके पर यह भी बयान दिया कि वह जल्द उनके वकील के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस से जुड़े तमाम पहलू मीडिया के सामने रखने का प्रयत्न करेंगीl
गौरतलब है कि भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत उसी समय हुई थीl जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा थाl जिसके बाद नाना पाटेकर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इस मी टू अभियान के चपेट में आ गए थेl तनुश्री दत्ता ने आरोप में कहा था कि 10 साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थीl हालांकि नाना पाटेकर ने इन सभी आरोपों को गलत बताया थाl पुलिस की मानें तो एक भी गवाह पुलिस को ऐसा नहीं मिला हैl जिसके बयान पर तनुश्री दत्ता के आरोपों की जांच की जा सकेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।