Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masoom Sequel: शेखर कपूर ला रहे 29 साल पहले आयी कल्ट क्लासिक फिल्म 'मासूम' का सीक्वल, जल्द होगा एलान

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 02:26 PM (IST)

    Shekhar Kapur To Direct Sequel of Masoom 80 के दशक में आई क्लासिक क्लट फिल्म मासूम का जादू एक बार फिर देखने को मिलेगा। बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर मासूम का सीक्वल मासूम...द न्यू जनेरेशन लेकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Shekhar Kapur To Direct Sequel of Masoom, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shekhar Kapur To Direct Sequel of Masoom: 1983 में आई फिल्म मासूम शेखर कपूर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। मासूम दर्शकों को इतनी पसंद आई कि रिलीज के कुछ दिनों में ही इसे कल्ट फिल्म का टैग दे दिया गया। अब शेखर कपूर ने मासूम का सीक्वल लाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखर कपूर ने फिल्म व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट की सफलता के बाद मासूम का सीक्वल बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही एक बार फिर वो निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं। शेखर ने व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट के लिए विश्व भर में तारीफें पाई हैं।

    सीक्वल के लिए एक्साइटेड शेखर

    शेखर कपूर की इस सीक्वल फिल्म का नाम मासूम...द न्यू जनरेशन है। फिलहाल वो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में बिजी हैं। शेखर जल्द ही अपनी इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। मासूम...द न्यू जनरेशन का काम आगे बढ़ाने के लिए वो अब तक कई मीटिंग भी कर चुके हैं।

    फिल्म की स्टारकास्ट

    शेखर कपूर द्वारा निर्देशित मासूम 21 अक्टूबर 1983 को रिलीज हुई थी। फिल्म में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है।

    क्या थी मासूम की कहानी ?

    मासूम में इंदु और डीके की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी दो बेटियां पिंकी और मिन्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं। इस बीच डीके को खबर मिलती है कि उसका एक बेटा राहुल भी है, जो उसे शादी के बाद अफेयर से हुआ था। राहुल के आ जाने से डीके और उसके खुशहाल परिवार की शांति भंग हो जाती है, क्योंकि डीके राहुल को अपने घर दिल्ली ले आता है।

    मासूम का ट्विस्ट

    डीके को राहुल के नाना एक खत लिखकर इतला देते हैं कि उसकी मां भावना का निधन हो गया है और उन्हें अब डीके की जरूरत है। डीके को जैसे ही पता चलता है कि उसका 9 साल का बेटा नैनीताल में हैं और उसे पिता की जरूरत है, वो किसी बात की परवाह किए बगैर उसे अपने घर ले आता है। इंदु को जैसे ही राहुल और डीके के अफेयर के बारे में पता चलता है, उसकी खुशियों में आग लग जाती है। इंदु अपने साथ राहुल को नहीं रखना चाहती, क्योंकि वो उसे अपने पति के धोखे की याद दिलाता है। वहीं, राहुल को इस बात से अंजान रखा जाता है कि डीके उसका पिता है।

    फिल्म का अंत है दिलचस्प

    घर में मची कलह के बीच राहुल को पता चल जाता है कि डीके ही उसका पिता। वो इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाता और घर छोड़कर भाग जाता है। हालांकि, पुलिस उसे ढूंढ लाती है। इसके बाद वो कबूल करता है कि उसे डीके के बारे में सबकुछ पता चल गया है, जिसे सुनकर इंदु सहन नहीं कर पाती, लेकिन अंत में वो राहुल को अपना लेती है और डीके को भी माफ कर देती। इसके बाद वो एक खुशहाल परिवार की तरह रहने लगते हैं।

     

    comedy show banner