Marjaavan Song Thodi Jagah Out: अरिजीत सिंह की आवाज़ में आया फिल्म का नया इमोशनल ट्रेक, यहां देखें
Thodi Jagah Song- Marjaavan हाल ही में फिल्म मरजावां का एक और इमोशनल ट्रेक रिलीज़ हो चुका है जिसमें अरीजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार फिल्म मरजावां लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं। फिल्म के दमदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म को तीसरा गाना थोड़ी जगह भी रिलीज़ कर दिया गय़ा है जिसमें पॉपुलर सिंगर अरिजीत ने अपनी आवाज़ दी है।
हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने का पोस्टर शेयर करते हुए गाना रिलीज़ होने की जानकारी दी है। पोस्टर के साथ सिद्धार्थ लिखते हैं, मिला जो तू यहां मुझे, दिलाऊं मैं यकीन तुझे, रहूं होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूं मैं, अरीजीत सिंह की आवाज़ और तनिष्क बाग्ची की धून। इस खूबसूरत इमोशनल ट्रेक थोड़ी जगह में अरीजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है।
View this post on Instagram
गाने थोड़ी जगह से पहले ही फिल्म का पहला गाना तुम ही आना भी रिलीज़ हो चुका है जिसमें आपको जुबीन नॉटियाल की खूबसूरत आवाज़ सुनने मिलेगी। गाने के रिलीज़ होते ही यूट्यूब में इसे मिलियन व्यूज़ मिल गए थे। इस गाने को अब तक 44 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Pooja Batra Bikini Pics: सफेद बिकिनी में कहर ढ़ा रही हैं पूजा बत्रा, नवाबशाह ने दिया ऐसा रिएक्शन
फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भारी भरकम डायलॉह डिलीवर कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ साथ नजर आ चुके हैं। खास बात यह है कि ट्रेलर में भी रितेश एक विलेन का गाना गाते दिखे हैं।
15 नवंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रकुल प्रीत और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का गाना एक तो कम जिंदगानी भी आ चुका है जिसमें नोरा फतेही का धमाकेदार देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।