Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मिला मौका, हर जगह भारतीयता फैलाई - मानुषी छिल्लर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 09:32 AM (IST)

    पिछले साल मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया था।

    विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मिला मौका, हर जगह भारतीयता फैलाई - मानुषी छिल्लर

    मुंबई। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की मानुषी छिल्लर ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि विश्व सुंदरी बनने के बाद उन्हें विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। 

    मानुषी बताती हैं कि, मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद वे विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करनी आई हैं। पिछले साल मिस वर्ल्ड बनी मानुषी इस बारे में बताती हैं कि, पिछले एक साल में लगातार ध्यान रखा कि वह जिस भी देश में जाए, वहां पर वह उनकी जो पहचान है कि वह एक भारतीय हैं को उनके हाव-भाव, उनके विचारों और उनकी मिलनसार बातों के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सके। यह बता सकें कि वे दिल से भारतीय हैंl इस बारे में आगे बताते हुए मानुषी छिल्लर ने यह भी कहा कि विश्व सुंदरी बनने के बाद उन्हें पता चला है कि दुनिया कितनी अलग है, कितनी विविधतापूर्ण है और जिसमें भारतीयों का अपना एक स्थान हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कई बार यह काम इतना थका देने वाला होता था कि उन्हें पता ही नहीं चलता था कि वह किस देश में हैl लेकिन वह जहां भी रही उन्होंने वहां पर भारतीयता का प्रचार-प्रसार उनके काम और बातों के माध्यम से जमकर कियाl

    गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर चीन में हो रहे आगामी विश्व सुंदरी स्पर्धा के विजेता को अपना ताज उसे पहनाकर पुरस्कृत करेंगीl इस मौके पर मानुषी छिल्लर ने यह भी कहा कि वे अगली विजेता बनने वाली विश्व सुंदरी से यही आशा है कि वह उनके द्वारा किये गये काम को और आगे बढायेl

    मानुषी छिल्लर ने यह भी कहा कि उन्होंने सस्ते भाव पर लोगों को आसानी से सेनेटरी पैड्स मिलने के लिए अफ्रीका श्रीलंका और कई गरीब देशों में महिलाओं द्वारा चलने वाले स्वयं सहायक संस्थाओं की सहायता की है, ताकि वह इससे रोजगार भी प्राप्त कर सकेंl 

    बता दें कि इससे पहले भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन , युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। पिछले साल मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया था।  

    यह भी पढ़ें: 2. 0 का जबरदस्त Video: रजनीकांत ऐसे बने रोबोट, कमाल के हैं ये सीन्स

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने खरीदा इतने करोड़ का घर, जल्द होंगे शिफ्ट