Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ओह माई गॉड वीर…’ Veer Pahariya संग नाम जुड़ने पर Manushi Chhillar को हुई हैरानी, बताया कैसे हुई थी मुलाकात

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 09:41 PM (IST)

    बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) का नाम अक्सर चर्चा में रहता है। बॉलीवुड के गलियारों में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों उनका नाम स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इस पर एक्ट्रेस ने खुद रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    मानुषी छिल्लर का नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्मी करियर के अलावा, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके साथ इन दिनों स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले अभिनेता वीर पहाड़िया का नाम जोड़कर देखा जा रहा है। फाइनली उन्होंने खुद इस पर रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू करने के बाद वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) जबरदस्त सुर्खियों में हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी निजी जिंदगी की चर्चा भी खूब हो रही है। बॉलीवुड के गलियारों में सेलेब्स के अफेयर की अफवाहें फैलना आम बात है। आमतौर पर ऐसा उस समय होता है, जब किसी स्टार को एक-साथ ज्यादा देखा जाता है।

    वीर पहाड़ियां के साथ नाम जुड़ने पर क्या बोलीं मानुषी?

    मानुषी छिल्लर ने वीर पहाड़िया के साथ नाम जुड़ने पर एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है। एक्ट्रेस ने अपनी बात शुरू करते ही साफ कर दिया कि वीर के साथ उनका कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'लेडीज जींस' वाले वीडियो पर Veer Pahariya ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'वो 90 दशक के एक सुपरस्टार की है...'

    बॉम्बे टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मानुषी ने वीर के साथ रिश्ते पर लेकर बात की। उनका कहना है कि लोग अक्सर उन दोनों के बीच के रिश्ते को गलत समझ बैठते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत झूठी बातें फैलती हैं। अगर मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ ज्यादा समय गुजारती हूं, तो इसका ये मतलब कैसे निकल सकता है कि मुझे लड़कों में दिलचस्पी नहीं है। दूसरी तरफ मैं किसी पुरुष दोस्त के साथ नजर आती हूं, तो लोगों को लगता है कि हम डेट कर रहे हैं।

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मुझे अब इस तरह की अफवाहों की आदत हो चुकी है, लेकिन इसा बारे में सोकचकर मुझे हंसी आती है कि लोग इस बात पर भरोसा नहीं कर पाते कि लड़की और लडका अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं।

    अनंत अंबानी की शादी में साथ आए थे नजर

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मानुषी और वीर को साथ देका गया था। जहां से दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस बारे में बात करते हुए मानुषी ने कहा कि वह अनंत की शादी में किसी और को नहीं जानती थी।

    Photo Credit- Instagram

    इस पर रिएक्ट करते हुए मनुषी ने कहा, 'ओह माय गॉड! वीर! बिल्कुल नहीं, हम डेट नहीं कर रहे। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। वह बस इतने अच्छे थे कि एक शादी में मुझे कंपनी दी, जहां मैं किसी को नहीं जानती थी। बस इतना ही, हमारी बातचीत बस इतनी ही है।'

    ये भी पढ़ें- 'तो दुल्हन मेरी...' लंगड़ी डांस के लिए ट्रोल होने पर Veer Pahariya ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'इंगेजमेंट बढ़ गई'