Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Kumar ने क्यों Shashi Kapoor को कहा था 'लालची? 35 फिल्में करने के बाद सिर्फ इस वजह से छोड़ी थी इंडस्ट्री

    दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही बड़ी क्षति है। पूरब और पश्चिम से लेकर उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार फिल्में छोड़ने के कई सालों बाद अभिनेता शशि कपूर और धर्मेंद्र को लालची बताया था। उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा एक पुराने इंटरव्यू में भी किया था।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज कुमार ने शशि कपूर-धर्मेंद्र पर कसा था तंज/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के चमकते सितारे मनोज कुमार के निधन की खबर ने लाखों फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है। 87 साल की उम्र दिग्गज अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। उम्र से संबंधित बीमारियों की वजह से मनोज कुमार पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 3:30 बजे के आसपास अभिनेता का निधन हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता का निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। साल 1957 में बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले मनोज कुमार ने अपने फिल्मी सफर में कम लेकिन यादगार फिल्में दी हैं। मनोज कुमार ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने इतनी कम फिल्में की थी, लेकिन बातों ही बातों में अभिनेता ने अपने को-स्टार्स शशि कपूर और धर्मेंद्र पर 'लालची' कहकर तंज भी कस दिया था। 

    क्यों मनोज कुमार को अपने सह-कलाकार लगते थे लालची

    उपकार, हरियाली और रास्ता, अपने हुए पराये, फूलों की सेज सहित कई हिट फिल्में देने वाले वेटरन एक्टर मनोज कुमार ने काफी सालों पहले फिल्म समीक्षक और पत्रकार सुभाष के झा को दिए इंटरव्यू में बातों ही बातों में ये कह दिया था कि वह अपने अपने समय के एक्टर्स की तरह 'लालची' नहीं हैं। 

    यह भी पढ़ें: जब 19 की उम्र में Manoj Kumar बने थे 90 साल के 'भिखारी', परिवार ने भी पहचानने से कर दिया था इनकार

    जब उनसे ये सवाल किया गया कि कई साल हो गए उन्होंने किसी फिल्म में एक्टिंग या उसका डायरेक्शन नहीं किया, तो दिग्गज अभिनेता ने जवाब में अपने कंटेम्पररी को ताने सुना दिए थे। 

    "मैं फिल्मी पर्सन होकर भी कभी लालची नहीं रहा हूं एक एक्टर के तौर पर भी नहीं। जहां मेरे कंटेम्पररीज धर्मेंद्र और शशि कपूर 300 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं मैंने अपने पूरे करियर में महज 35 फिल्मों में काम किया है"। 

    manoj kumar

    Photo Credit- X Account

    कौन सी थी मनोज कुमार की लास्ट फिल्म? 

    मनोज कुमार ने तकरीबन 55 से 56 हिंदी फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ रिलीज नहीं हुई। उनकी बतौर अभिनेता लास्ट फिल्म 1995 में आई मैदान-ए-जंग थी, जिसमें उन्होंने मास्टर दीनानाथ का किरदार अदा किया था। उनकी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में धर्मेंद्र, जया प्रदा, मुकेश खन्ना, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा मूवी में अमरीश पुरी और गुलशन ग्रोवर ने विलेन की भूमिका अदा की थी। 

    manoj kumar death

    Photo Credit- X Account

    इस फिल्म के बाद मनोज कुमार ने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने साल 1999 में रिलीज हुई मूवी 'जय हिंद' को डायरेक्टर किया। जिसमें ऋषि कपूर, मनीषा कोईराला, शिल्पा शिरोड़कर, सदाशिव अमरापुरकर, रवीना टंडन और प्रेम चोपड़ा नजर आए थे। 

    यह भी पढ़ें: Manoj Kumar न होते तो Dharmendra कभी न बन पाते एक्टर, ट्रेन से उतारकर दी थी शोले के 'वीरू' को ये सीख