Manoj Bajpayee को मिला इन फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Manoj Bajpayee बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manoj Bajpayee Best Actor: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'स्वाभिमान' से की थी।
इसके बाद उन्होंने 'बैंडिट क्वीन' से फिल्मों में कदम रखा और फिर कई फिल्में कीं। 1998 में 'सत्या' में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब मनोज बाजपेयी को ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है।
यह भी पढ़ें: किसी अप्सरा से कम नहीं मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा, यकीन नहीं तो देखें ये तस्वीरें
मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर (ओरिजिनल फिल्म) अवॉर्ड
मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी दी है कि उन्हें उनकी फिल्म 'गुलमोहर' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा 'बॉलीवुड हंगामा OTT इंडिया फेस्ट 2023 में दो अविश्वसनीय फिल्मों 'गुलमोहर' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मूल फिल्म) का पुरस्कार प्राप्त किया।
View this post on Instagram
इसके आगे उन्होंने लिखा 'मेरे सह-कलाकारों को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी प्रतिभा हर दृश्य का सार थी। हमारे काम को स्वीकार करने और सभी प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए दर्शकों का हमेशा आभारी हूं'। इसके बाद उन्होंने गुलमोहर के निर्देशक राहुल चित्तैला और सिर्फ एक बंदा काफी है के निर्देशक Apoorv Singh Karki को धन्यवाद दिया।
फैंस ने दी शुभकामनाएं
उनके इस पोस्ट पर अभिनेता के फैंस उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बधाई हो मनोज बाजपेयी सर'। एक अन्य यूजर ने लिखा 'बधाई हो सर सुपर प्रेरणादायक'।
बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' इसी साल मार्च में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, सिमरन, अमोल पालेकर भी नजर आए थे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 मई को रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।