Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब यश चोपड़ा ने कहा 'तुम जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्म नहीं बनाता', मनोज बाजपेयी को इस तरह मिली थी 'वीर जारा'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 05:32 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कभी यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में अभिनय किया था। उनका रोल छोटा था लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    File Photo of Manoj Bajpayee and Yash Chopra

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोज बाजपेयी की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाई है। उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में जो भी काम किया है, वह हमेशा काबिलेतारीफ रहा है। मनोज बाजपेयी इन दिनों ओटीटी की दुनिया में फिल्मों से ज्यादा सक्रिय हैं। उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार की 'गुलमोहर' में देखा जा सकता है। मनोज बाजपेयी ने अभी तक जो भी काम किए हैं, उनमें उनकी अदाकारी को हमेशा पसंद किया गया है। हाल ही में उन्होंने दिवंग निर्देशक यश चोपड़ा से जुड़ी एक याद को साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज बाजपेयी ने शेयर की पुराने दिनों की यह बात

    अक्सर सीरियस रोल में दिखने वाले मनोज ने अपने करियर में दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म 'वीर जारा' में भी काम किया है। इस मूवी में उन्होंने प्रीती जिंटा के मंगेतर का रोल निभाया था। हालांकि, उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी भी था। इसी दौरान यश चोपड़ा ने मनोज बाजपेयी से कुछ ऐसा कहा था, जिसे अभिनेता ने शेयर किया है।

    (Photo Credit: Manoj Bajpayee Instagram)

    कैसे मिली थी मनोज बाजपेयी को 'वीर जारा'

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अतीत के पन्नों को याद करते हुए यश चोपड़ा से जुड़ी कुछ बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यश चोपड़ा ने सेट पर उनका स्वागत बाकी कास्ट की तरह ही किया था। उन्हें रॉयल वेलकम मिला था।

    मनोज बाजपेयी ने बताया कि पिंजर फिल्म देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें 'वीर जारा' ऑफर की थी। हालांकि, इसी मूवी के दौरान यश चोपड़ा ने यह भी कहा था वह मनोज बाजपेयी जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्में नहीं बनाते, तो शायद उनके पास इनके लिए भविष्य में कुछ न हो, लेकिन यह जो फिल्म है (वीर जारा), इसमें इनका रोल बहुत अच्छा है।