जब यश चोपड़ा ने कहा 'तुम जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्म नहीं बनाता', मनोज बाजपेयी को इस तरह मिली थी 'वीर जारा'
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कभी यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में अभिनय किया था। उनका रोल छोटा था लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी था। उन्हीं दिनों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने यश चोपड़ा से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं।