Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर औैर रणबीर में कौन हैं बेस्ट एक्टर, मनीषा कोइराला से जानिये

    सुनील दत्त ने मनीषा कोईराला की फिल्म बॉम्बे देखकर उन्हें लेटर लिखा था कि वह इस फिल्म में उन्हें नरगिस की याद दिला गयी हैं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:54 AM (IST)
    ऋषि कपूर औैर रणबीर में कौन हैं बेस्ट एक्टर, मनीषा कोइराला से जानिये

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मनीषा कोइराला, रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर दोनों के साथ ही फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मनीषा ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋषि कपूर बहुत हार्ड वर्किंग और बेहतर कलाकार हैं और काफी मेहनत करते हैं। लेकिन जब से मैंने रणबीर कपूर के साथ काम किया है, मैं तो उसके सामने नतमस्तक हूं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीषा कहती हैं कि रणबीर कपूर ऋषि कपूर से मेहनत करने में एक कदम आगे ही हैं। मनीषा कहती हैं कि हार्ड वर्किंग में उसका कोई जवाब नहीं है और कोई उसका सानी नहीं है। वर्तमान दौर में इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे फाइनेस्ट एक्टर कम हैं। वे कहती हैं कि अगर आपको अच्छा परफॉर्म करना है तो आपके सामने वाला आर्टिस्ट भी बेहतरीन परफॉरमर होना ही चाहिए और रणबीर के साथ करते हुए मुझे अपना रोल मजबूत करने में बहुत मदद मिली। जब रणबीर कपूर संजय दत्त जैसे लग रहे थे तो वह असर मुझ पर भी हो रहा था। मैं भी खुद नरगिस के रोल में खुद को फिट करने लगी थी। मनीषा ने स्पष्ट कहा है कि मैं फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हूं। लेकिन राजू हिरानी और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम करके आप खुद को इनहांस ही करते हो।

    यह भी पढ़ें: INTERVIEW: गुलज़ार के अल्फ़ाज़ों से सजा रीवा राठौड़ का गीत हुआ रिलीज़, माइकल जैक्सन से है इंस्पायर्ड

    यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नहीं लगता कि अब उन्हें मां के रोल अधिक आॅफर होंगे। मनीषा कहती हैं कि उन्हें अब इस बात की लालसा नहीं है कि उन्हें फिल्में ही करनी है। वह केवल मां के रोल आॅफर होंगे तो उसे हां कहने वाली भी नहीं हैं। हां, अच्छे किरदार में मां का रोल भी लिखा जायेगा तो वह करेंगी। मनीषा का कहना है कि उन्हें अच्छे रोल करने हैं और वह इस बात को भी जानती हैं कि उन्हें वैसे रोल अब नहीं मिलेंगे, जैसे वह अपनी 20 साल की उम्र में में करती थीं। वह अपनी उम्र के अनुसार ही रोल करने को तैयार हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कोई भी फिल्म करेंगी, वह सोच समझ कर ही स्क्रिप्ट चुनेंगी। मनीषा आगे कहती हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि आज के दौर में हर तरह के रोल लिखे जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने किया बेली डांस, सात लाख से ज्यादा व्यूज, देखिए वीडियो

    मनीषा कहती हैं कि, अच्छे निर्देशक का साथ मिले तो आज भी काम करूंगी। मैं भाषा को कभी आड़े नहीं आने दूंगी। मैं हर तरह के रोल करने को तैयार हूं। हर भाषा में फिल्म करने को तैयार हूं। अगर नेपाली भाषा में भी कोई फिल्म आयेगी तो मैं कर लूंगी। बता दें कि सुनील दत्त ने मनीषा कोईराला की फिल्म बॉम्बे देखकर उन्हें लेटर लिखा था कि वह इस फिल्म में उन्हें नरगिस की याद दिला गयी हैं।