Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्रिटेन के पीएम Rishi Sunak से Manisha Koirala ने की खास मुलाकात, बोलीं- ज्यादातर लोगों ने देखी हीरामंडी

    Updated: Wed, 22 May 2024 02:19 PM (IST)

    मनीषा कोइराला इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में उनके किरदार मल्लिका जान को लोगों ने काफी पसंद किया। अब एक्ट्रेस यूके में हैं और उन्होंने वहां से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि कई लोगों ने उनकी वेब सीरीज हीरामंडी भी देखी।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने लंबे समय के बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' (Heeramandi) से इंडस्ट्री में वापसी की। इस सीरीज में उनके किरदार मल्लिका जान को लोगों ने काफी पसंद किया। अब एक्ट्रेस यूनाइटेड किंगडम (यूके) में हैं और वहां पर उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। दरअसल, मनीषा ने ब्रिटेन के साथ 'मैत्री संधि' के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अपने देश नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: कैंसर के दौरान दोस्तों-रिश्तेदारों ने छोड़ दिया था Manisha Koirala का साथ, बुरा वक्त याद कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

    मनीषा ने दिए ऋषि सुनक के साथ पोज

    मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर छह तस्वीरें शेयर की। कई फोटो में वह ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ पोज देते हुए नजर आईं। बाकी अन्य तस्वीरों में वह अन्य लोगों के साथ दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दीं।

    कई लोगों ने देखी हीरामंडी

    इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि यूनाइटेड किंगडम-नेपाल संबंधों और हमारी मैत्री संधि के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आमंत्रित किया जाना एक सम्मान की बात थी। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हमारे देश नेपाल के बारे में प्रेमपूर्वक बोलते हुए सुनकर बहुत खुशी हुई।

    मैंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की स्वतंत्रता ली और उनका परिवार एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा पर आएगा। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि अधिकांश उपस्थित लोगों ने हीरामंडी देखी और इसे पसंद किया। मैं रोमांचित थी।

    यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    मनीषा कोइराला के इस पोस्ट पर यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत ही खूबसूरत हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि हीरामंडी में आपके काम को बहुत पसंद किया।

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान से लेकर Salman Khan तक, मनीषा कोइराला ने ठुकराया था इन सुपरहिट मूवीज का ऑफर