'तुम बेकार हो', जब Manisha Koirala की एक्टिंग को विधु विनोद ने बताया था 'बकवास', फिर ऐसे झोली में गिरी फिल्म
Manisha Koirala ने दिग्गज निर्माता-निर्देशक Vidhu Vinod Chopra के साथ फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में काम किया था। उस वक्त मनीषा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। उस वक्त मनीषा को विधु विनोद चोपड़ा ने ऐसी बात कह दी थी जिससे वह शॉक रह गई थीं। उन्होंने अभिनेत्री की एक्टिंग को बेकार बताया था। जानिए वह दिलचस्प किस्सा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा हैं, जिन्होंने दिल से, मन, अकेले हम अकेले तुम, लज्जा, इंडियन, महबूबा जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में दिखाई देंगी।
हाल ही में, मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है और एक पुराना किस्सा शेयर किया है। मनीषा ने बताया कि एक बार विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने उनकी एक्टिंग को बेकार बताया था। इस बात से एक्ट्रेस को झटका लगा था और अभिनेत्री ने निर्देशक से सिर्फ 24 घंटे मांगे थे।
जब मनीषा कोइराला की एक्टिंग को बताया बेकार
मनीषा कोइराला फिल्म 1942: ए लव स्टोरी (1942: A Love Story) के लिए चुनी गई थी। जब वह इस फिल्म के रीडिंग सेशन में गईं तो विधु विनोद को उनकी एक्टिंग कुछ खास रास नहीं आई और उन्होंने अभिनेत्री के मुंह पर ही कह दिया कि वह बहुत बेकार हैं। इस बात से अभिनेत्री ने अपना कॉन्फिडेंस लो नहीं किया, बल्कि समय मांगकर दोबारा कोशिश की। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने कहा-
1942: ए लव स्टोरी के दौरान एक घटना हुई थी। जब मैंने पहली बार सीन को पढ़ा तो मैं बहुत बेकार थी और विधु विनोद चोपड़ा ने मुझसे क्लियर कह दिया, 'तुम बहुत बुरी हो।' इसलिए मैंने उनसे 24 घंटे का समय देने की रिक्वेस्ट की। अगर इसके बाद भी आपको नहीं लगेगा तो मैं एक्सेप्ट कर लूंगी।
यह भी पढ़ें- Dil Se के इस गाने की शूटिंग से पहले शाह रुख खान हो गए थे लापता, फराह खान ने हीरोइन से अकेले करवाया रोमांस
ऐसे सिलेक्ट हुई थीं एक्ट्रेस
मनीषा कोइराला ने बताया कि विधु विनोद चोपड़ा से समय मांगने के बाद वह घर गईं और अच्छी तैयारी करके सेट पर लौटीं और फिर सिलेक्ट हो गईं। बकौल एक्ट्रेस,
फिर मैं घर चली गई। मुझे नहीं पता था कि अच्छा अभिनय या खराब अभिनय क्या होता है। यह मेरी तीसरी या चौथी फिल्म थी। मेरे हाथ में केवल 3-4 शीट थीं और मैंने उन्हें अनगिनत बार पढ़ा। मैं वापस गई, दोबारा स्क्रीन टेस्ट किया और बिना शक मुझे स्वीकार कर लिया गया।
1942: ए लव स्टोरी में मनीषा कोइराला के साथ लीड रोल में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और प्राण जैसे सितारे थे। 1994 में आई यह फिल्म 1940 के भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन में फंसे परिवार की कहानी थी।
यह भी पढ़ें- Manisha Koirala Birthday: 'खामोशी' से 'बॉम्बे' तक, मनीषा की शानदार परफॉर्मेंस वाली ये फिल्में OTT पर हैं मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।