Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हुई थीं Mandira Bedi, अभिनेत्री ने अब यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 09:04 PM (IST)

    मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) 51 साल की उम्र में बेहद फीट हैं। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत की मुश्किल है। इस बीच एक्ट्रेस की एक वीडियो व ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिरा बेदी का वीडियो (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दूरदर्शन के शो ‘शांति’ से अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने पर्दे पर एक लंबी पारी खेली हैं। एक्ट्रेस को पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर से भी खूब जाना जाता है, हालांकि कुछ वक्त से पर्दे पर नजर नहीं आ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आए दिन अपनी वर्कआउट की फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। 51 साल की उम्र में मंदिरा बेहद फीट हैं उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत की मुश्किल है। इस बीच एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बाद बर्बाद हुआ इस अभिनेत्री का करियर, बोलीं- 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली'

    लिप सर्जरी के लिए किया ट्रोल

    मंदिरा बेदी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फिटनेस टिप्स देती हुई नजर आईं थीं। इस दौरान कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा था- यह बयान उनकी लिप सर्जरी को सही ठहराने के लिए है। दूसरे ने लिखा था- बर्बाद कर लिया चेहरा और कराओ सर्जरी।

    एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    मंदिरा बेदी ने अब ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हर एंगल से अपना चेहरा दिखाती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'लो मैंने अब सारे एंगल से पोज दे दिए हैं। ये फिल्टर हैं फिलर नहीं...' इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने गाना भी लगाया  'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना' है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

    यह भी पढ़ें- 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बाद बर्बाद हुआ इस अभिनेत्री का करियर, बोलीं- 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली'