Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मानव कौल ने ‘द फेम गेम’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम के अनुभव को किया साझा, कहा- ‘पहले मैं थोड़ा नर्वस था’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 03:53 PM (IST)

    माधुरी दीक्षित संजय कपूर और मानव कौल अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर सीरीज द फेम गेम अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। अब अभिनेता मानव कौल ने ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Manav Kaul share experience of working with Madhuri Dixit in 'The Fame Game'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर सीरीज द फेम गेम अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। ये क्राइम थ्रिलर सीरीज 25 फरवरी को ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। अब अभिनेता मानव कौल ने बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ द फेम गेम में काम के अनुभव को साझा किया है। साथ ही उन्होंने अपने किरदार मनीष खन्ना के किरदार के बारे में बात की है।

    अभिनेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस कहा, माधुरी दीक्षित के साथ काम करना निश्चित रूप से एक सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि हम सभी उने बहुत बड़े फैन हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन जब हमने शूटिंग शुरू की तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रहा हूं, जिसमें समान रूप से प्रोजेक्ट में निवेश किया है। ये सच में बहुत अच्छा रहा और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है।

    बहुत ही दिलचस्प किरदार है मनीष खन्ना

    वहीं, उन्होंने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वो बहुत ही दिलचस्प किरदार है। मुझे लगता है कि लोग शायद ही कभी अभिनेताओं के निजी जीवन के बारे में बात करते हैं या सोचते हैं। शो में मनीष एक स्टार है लेकिन उनके एक सामान्य सुखी जीवन जीने का है।

    अभिनेता ने आगे कहा, वो हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन जब वो अकेला होता है कि बहुत-ही अकेलापन महसूस करता है, उसके पास कोई बात करने वाला नहीं होता। जो मुझे लगता है कि बहुत मुश्किल है और अगर आप भारत में स्टार हैं, तो ये उसको इस विरोधाभास से बहार निकलना होगा और यहीं इस किरदार में कई परतें जोड़ता है।

    द फेम गेम की कहानी

    इस वेब सीरीज में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक सुपरस्टार अनामिका आनंद के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता और एक दिन वो अचानक से गयब हो जाती है। इसके बाद पुलिस की छान-बीन में लग जाती है और वेब सीरीज की कहानी उनके एक्स्ट्रा मौरिटल अफेयर पर की आगे बढ़ी हुई नजर आती है।