'मुझे कहीं से अश्लील नहीं...' 9वीं क्लास में Mamta Kulkarni ने कराया था टॉपलेस फोटोशूट, अब तोड़ी चुप्पी
ममता कुलकर्णी कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था मगर विवादों के बाद उनको पद से हटा दिया गया। इस बीच उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में सेमी न्यूड फोटोशूट और अपने करियर से जुड़े कई विवादों पर सालों बाद खुलकर बात की है। आइए जानते हैं क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mamta Kulkarni: 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'तिरंगा' जैसी कई फिल्मों में नजर आने वालीं ममता कुलकर्णी पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से गायब थीं। एक्ट्रेस 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीता था। लेकिन विवादों में फंसने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया और वह बॉलीवुड और भारत दोनों से दूर हो गईं। फिलहाल वो महामंडलेश्वर के पद से हटाए जाने को लेकर लाइमलाइट में हैं।
सेमी न्यूड फोटोशूट का सच
महामंडलेश्वर पद से हटाने के बाद से हर कोई ममता कुलकर्णी के रिएक्शन के बारे में जानना चाह रहा था और इसके पीछे की वजह को भी लेकर लोगों में कई सवाल थे। ऐसे ही कई सवालों के जवाब देने के लिए उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने करियर के दौरान हुई कई विवादों पर खुलकर बात कही है जिसमें से एक था मैगजीन के लिए किया सेमी नूड फोटोशूट। ममता कुलकर्णी के जिस टॉपलेस फोटोशूट के कारण वायरल हो गईं थीं अब उसी के पीछे का सच बताया है।
Photo Credit- X
'कुंवारी थी और इन सब के बारे में नहीं जानती थी'
ममता कुलकर्णी से सवाल किया गया कि उन्होंने एक बार मैगजीन के कवर के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट कराया था जिसमें उन्होंने टॉपलेस पोज दिए थे। इस पर फॉर्रमर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं उस समय नौवीं क्लास में पढ़ती थी। मुझे स्टारडस्ट वालों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे कहीं से भी अश्लील नहीं लगी थी।
Photo Credit- Instagram
मैंने एक बार कहा था कि मैं अभी भी कुंवारी हूं। चूंकि मुझे सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था, इसलिए मुझे न्यूड फोटोशूट के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं थी। पिछले 23 सालों में मैंने कोई अडल्ट वीडियो नहीं देखी है। मैंने जब सेमी न्यूड फोटोशूट किया था तब मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था।'
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की फ्लॉप में कास्ट होने वाले थे शाह रुख खान, निर्देशक बने विलेन तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई फिल्म
अश्लील डांस और गानों पर क्या है राय
ममता से आगे पुछा गया कि वह फिल्मों में अश्लील गानों पर डांस किया करती थीं। इस पर वो बताती हैं दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तरह, हम डांसर गाने के संवादों पर ध्यान नहीं देते। हमारा पूरा ध्यान अपने डांस स्टेप्स पर रहता है।' 2016 में ममता एक बार फिर चर्चा में आई थीं जब उनकी शादी की खबरें ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से जुड़ीं।
इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। समाचार एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने कहा था, 'मेरे भारत छोड़ने का कारण अध्यात्म था। 1996 में, मेरा झुकाव आध्यात्म की ओर हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकात गुरु गगन गिरि महाराज से हुई। उनके आने के बाद अध्यात्म में मेरी रुचि बढ़ी और मेरी तपस्या शुरू हुई थी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।