Ranbir Kapoor की फ्लॉप में कास्ट होने वाले थे शाह रुख खान, निर्देशक बने विलेन तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर जाने कितनी ही फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ हिट साबित होती हैं कुछ फ्लॉप। हैरानी तब होती है जब फिल्म से मेकर्स को उम्मीदें हो और वो बुरी तरह से पिट जाए। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें शाह रुख समेत किई सितारे नजर आने वाले थे। मगर जब ये बनी तो ये कलाकारों के लिए सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में फिल्म के ट्रेलर को देखकर तय नहीं किया जा सकता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी या फ्लॉप। फिल्म की सफलता का सही अनुमान लगाना किसी के लिए आसान नहीं हैं। ये पूरी तरह से दर्शकों का फैसला होता है कि उन्हें कौन सी मूवी पसंद आ रही। कई बार ऐसा भी होती है कि मेकर्स फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहा देते हैं और बॉक्स ऑफिस पर उस मूवी के लिए अपना बजट तक निकालना मुश्किल हो जाता है।
आज हम आपको ऐसी ही एक बड़े कलाकारों से सजी और महंगे बजट में बनी फिल्म के बारे बताने वाले हैं जिसे पहले मेकर्स कई पार्ट्स में रिलीज करने वाले थे। साथ ही इसका हिस्सा शाह रुख खान और आमिर खान जैसे अभिनेता भी बनने वाले थे। मगर जो हाल इसका फिल्म बनने के बाद हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी थी फिल्म
जिस डायरेक्टर की फिल्म की बात हम कर रहे हैं उनका नाम है अनुराग कश्यप है। अनुराग इंडस्ट्री के फेमस और टैलेंटेड फिल्म-मेकर में से एक माने जाते हैं। निर्देशक ने अपनी इस फ्लॉप फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया था जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के एक और मशहूर निर्देशक को बतौर एक्टर कास्ट किया था। आप में से कई लोगों ने शायद अब तक इसके नाम का अनुमान लगा लिया होगा।
ये फिल्म साल 2015 में रिलीज की गई थी जिसका नाम है 'बॉम्बे वेलवेट'। मूवी में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'बॉम्बे वेलवेट' उस साल की बिग बजट फिल्म थी, जो रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में रही थी।
ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' में के बाद Salman Khan की 'भाभी' बनना चाहती थीं Madhuri Dixit, सालों बाद हुआ खुलासा
आमिर और शाह रुख खान बनते फिल्म का हिस्सा
आपको जानकर हैरान होगी कि साल 2009 में इस फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाया जाने वाला था। डैनी बॉयल इस फिल्म को बनाने वाले थे। आईएमडीबी के मुताबिक पहले पार्ट में जॉन अब्राहम को कास्ट किया जाना था जो 1960 के दशक पर बेस्ड होता। दूसरे पार्ट में आमिर खान दिखाई देने वाले थे जिसमें 1970 के दशक की कहानी को दिखाया जाता।
वहीं इसके आखिरी पार्ट में शाह रुख खान को लिया जाना था जिसकी कहानी 1980 के आस-पास की होती। हालांकि कुछ वक्त के बाद डैनी बॉयल ने इस प्रोजेक्ट से पैर पीछे खींच लिए। इसके बाद अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट के दूसरे और तीसरे को कैसल कर इसे एक फिल्म की तरह बनाया और रणबीर कपूर को कास्ट किया।
90 करोड़ के बजट और कमाई आधी भी नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का बजट करीब 90 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म मुश्किल से 22 करोड़ रुपये कमा पाई थी। आईएमडीबी के फैक्ट्स के अनुसार तो करण जौहर ने अनुराग से इस फिल्म के लिए केवल 11 रुपये लिए थे। फिल्म को 15 मई साल 2015 में 2600 स्क्रीन पर दुनियाभर में रिलीज किया गया था। ये पहली और आखिरी फिल्म थी जब अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर ने अनुराग के साथ काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।